कौशलजीस वर्सेस कौशल ट्रेलर: बेटा-बेटी की शादी की उम्र में मां-बाप के तलाक का फैसला
Kaushaljis VS Kaushal: ‘कौशलजीस वर्सेस कौशल’ फिल्म में आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, पावेल गुलाटी और इशा तलवार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। बच्चों और माता-पिता के बीच उलझे रिश्तों की यह बेहद दिलचस्प कहानी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो वह माता-पिता से कुछ एक्सपेक्टेशन रखते हैं। वहीं माता-पिता भी बच्चों से कुछ इच्छा रखते हैं और रिश्तों के बीच चाहत और उलझन की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है। सीमा देसाई ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर 21 फरवरी से रिलीज होने वाली है। 17 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया।
फिल्म की कहानी 27 साल के युगल (पावेल गुलाटी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने छोटे से शहर कन्नौज से निकलकर दिल्ली के तेज रफ्तार जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। शहर की जगह मॉडर्न लाइफस्टाइल अपने के बाद वह अपने माता-पिता की पुरानी सोच का मजाक उड़ाता है। इसी बीच उसकी मुलाकात उसकी प्रेमिका से होती है जो उसके घर जाकर माता-पिता से मिलना चाहती है। जब वह घर पहुंचता है तो माता-पिता तलाक का फैसला लेने वाले होते हैं और कहानी में नया मोड़ आ जाता है। इस कहानी का अंत क्या होगा यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा। लेकिन ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है।
ये भी पढ़ें- हनी सिंह ने खुद को दिया चैलेंज, चार महीने में कर देंगे कायापलट
ये भी पढ़ें- Crazxy Trailer Review: बेटी की किडनैपिंग के चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु, ट्रेलर देख क्रेजी हुए दर्शक
फिल्म को लेकर निर्देशक सीमा देसाई कहती हैं कि यह फिल्म एक हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्म है। लेकिन यह दिल से दिल को जोड़ने वाली फिल्म है। जहां दो पीढ़ियों के बीच अंतर को दिखाया गया है। यह सिर्फ परिवार में होने वाली नोकझोंक के बारे में नहीं बल्कि समय के साथ बदलते रिश्ते के बारे में बात करती है। फिल्म देखने के बाद इसे दर्शकों को कई छोटी बड़ी सीख भी मिलेगी उम्मीद है कि मनोरंजन के साथ वह एक सीख भी अपने साथ ले जाएंगे।