कार्तिक आर्यन मुंबई में और प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं
मुंबई: कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। ताजा खबर के मुताबिक वो मुंबई में और प्रॉपर्टी खरीदने वाले हैं। आपको बता दें कि मुंबई में पहले से ही उनके पास कई प्रॉपर्टी है लेकिन करण जौहर की फिल्म से जुड़ने की खबर सामने आने के तुरंत बाद अब उनके मुंबई में और प्रॉपर्टी खरीदने की योजना भी चर्चा में आ गई है। मतलब यह कहा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन की किस्मत का दरवाजा खुल चुका है। बॉलीवुड में अब उनके संघर्ष के दिन पूरे हो गए हैं। करियर के शुरुआती दिनों में वह मुंबई में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहा करते थे। लेकिन अब कई आलीशान मकान के मालिक हैं।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन प्रोड्यूसर आनंद पंडित की मदद से मुंबई में 2000 वर्ग फीट से ज्यादा का कमर्शियल स्पेस वाला एक अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं। उनके पास मुंबई में पहले से ही कई प्रॉपर्टी मौजूद हैं। जिनमें जुहू के दो अपार्टमेंट वर्सोवा और अंधेरी के एक-एक अपार्टमेंट शामिल हैं। उनकी सभी प्रॉपर्टी किराए पर दी गई है जबकि वह खुद शाहिद कपूर की घर में किराए पर रहते हैं।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान ने लारिसा बोनेसी संग मनाया न्यू ईयर, यूजर्स ने दे दी बड़ी नसीहत
कार्तिक आर्यन की काम की अगर बात करें तो वह इस समय भूल भुलैया 3 फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया। फिल्म 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही। जबकि फिल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है और यह कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ का ऐलान भी किया है। यह पहली बार होगा जब करण जौहर के साथ मिलकर कार्तिक आर्यन काम करने जा रहे हैं। आपको बता दे कि दोनों के बीच अनबन थी कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था।