पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाज ने करीना कपूर खान पर दिया बयान भड़क उठे लोग
मुंबई: पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाज इस समय अपने एक बयान को लेकर पाकिस्तान और भारत दोनों जगह सुर्खियों में आ गए हैं। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में खाकान शाहनवाज ने करीना कपूर के साथ काम करने को लेकर बयान दिया है। उनका यह बयान भारत में करीना कपूर खान के प्रशंसकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐसे में खाकान शाहनवाज की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। खाकान शाहनवाज इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने करीना के बारे में क्या कहा।
इंस्टाग्राम पर खाकान शाहनवाज के इंटरव्यू की वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। पाकिस्तानी टीवी चैनल के इंटरव्यू में शाहनवाज से जब पूछा गया कि वह करीना कपूर के साथ काम करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं उनके बेटे का रोल निभा सकता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि करीना की बहुत बड़ी हैं। उनके साथ मैं उनका बेटा बन सकता हूं। इसी के साथ होस्ट मजाक में कहते हैं कि घर में एक नया बच्चा है। खाकान शाहनवाज खान। आप भी देखें पाकिस्तानी एक्टर का यह वीडियो।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा को आ गया है घमंड, मुकशे खन्ना के बाद कवि सुरेंद्र शर्मा ने…
करीना कपूर खान के फैंस को खाकान शाहनवाज का यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है करीना कपूर तो जानती भी नहीं होगी कि यह कौन है। क्योंकि हमने भी इस शख्स का ड्रामा कभी नहीं देखा है। वहीं एक अन्य यूज़र ने नाराजगी जताई है और लिखा है कि यह करीना कपूर के लिए एज शेमिंग कर रहे हैं। इस तरह की चीजों को टीवी पर नहीं दिखाया जाना चाहिए।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि खाकान शाहनवाज के बयान के बाद करीना कपूर के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं और शाहनवाज की जमकर आलोचना की जा रही है। करीना कपूर के काम की अगर बात करें तो वह आखरी बार ‘द बकिंघम मडर्स’ नाम की फिल्म में नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी।