कोचिंग सेंटर में विस्फोट से बिल्डिंग की उड़ी छत (सौ. सोशल मीडिया)
Massive Blast At Coaching Centre In Farrukhabad: शनिवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर में स्थित एक कोचिंग सेंटर में अज्ञात कारणों से भीषण विस्फोट हुआ। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अचानक हुए विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे चुके हैं।
यह घटना कादरीगेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड स्थित एक भवन में हुई। विस्फोट इतना तेज था कि कोचिंग सेंटर की छत समेत कई हिस्से उड़ गए और आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद (सौ. सोशल मीडिया)
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका गैस सिलेंडर, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ है या नहीं। फिलहाल पुलिस धमाके की जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए और मौके पर मौजूद पुलिस टीम से घटना की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : बिहार की सियासत में शिवराज की दस्तक, लालू यादव पर किया वार, कहा- कुर्सी के लिए किया बेटी का तिरस्कार
अचानक हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं, कोचिंग सेंटर के बारह खड़ी छात्रों की मोटरसाइकिल, स्कूटी और अन्य वाहन 50 मीटर दूर तक जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में मौजूद एक शिक्षक को हिरासत में लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर पहुंच गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।