
Karisma Kareena And Randheer Kapoor (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kareena Kapoor Throwback Video: बॉलीवुड की सबसे सफल और आइकॉनिक अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने भले ही कपूर खानदान से ताल्लुक रखा हो, लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें ज़बरदस्त संघर्ष करना पड़ा था। इसकी मुख्य वजह कपूर परिवार की वह पुरानी परंपरा थी, जिसके तहत परिवार की महिलाओं को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी।
करीना कपूर का एक थ्रोबैक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘डांस इंडिया डांस’ के सेट पर अपनी बहन करिश्मा कपूर के संघर्ष भरे सफ़र के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं।
रेडिट पर वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में, करीना कपूर ने याद किया कि करिश्मा ने किस तरह कपूर परिवार की पहली महिला बनकर इस परंपरा को तोड़ा था।
विरोध और माँ का समर्थन: करीना ने बताया कि जब करिश्मा ने अभिनेत्री बनने की इच्छा ज़ाहिर की, तो इसका कड़ा विरोध हुआ। लेकिन उनकी माँ बबीता उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं और उन्होंने कहा था, “किसने कहा मेरी बेटी बेटों से कम हैं।”
पिता का सरप्राइज़: करीना ने आगे बताया कि उनकी माँ बबीता ने जब पिता रणधीर कपूर को करिश्मा की हीरोइन बनने की इच्छा के बारे में बताया, तो उन्हें पहले हैरानी हुई। रणधीर कपूर ने बाद में करिश्मा के फ़ैसले का सपोर्ट किया और कहा कि अगर करिश्मा ने यह रास्ता चुना है, तो उसे पूरी लगन और समर्पण के साथ इसे अपनाना होगा।
ये भी पढ़ें- फीस नहीं बढ़ी तो अक्षय खन्ना ने छोड़ दी दृश्यम 3! फैंस कर रहे अजय देवगन से ज्यादा फीस की डिमांड
करीना कपूर ने अपनी बहन के इस एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी और कठिन सफ़र के बारे में भावुक होकर बात की।
स्क्रीन टेस्ट और रिजेक्शन: करीना ने खुलासा किया, “बहुत से लोगों को यह पता भी नहीं है कि करिश्मा ने काफी स्क्रीन टेस्ट भी किया, बहुत से लोगों ने रिजेक्ट भी किया, फिर पापा ने साथ भी नहीं दिया।”
रणधीर कपूर के आँसू: करीना ने बताया कि जब रणधीर कपूर ने करिश्मा को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा, तो उनकी आँखों में आँसू आ गए थे। उन्होंने भावुक होकर करिश्मा को गले लगाया और कहा, “तुम मेरी बेटी नहीं, मेरे बेटे हो।”
करीना ने करिश्मा को ‘बॉलीवुड की एटरनल दिवा’ कहा और कहा कि करिश्मा ने ही वह राह बनाई और दुनिया को दिखाया कि कपूर परिवार की बेटियां भी बड़े पर्दे पर चमक सकती हैं।






