करिश्मा कपूर संग कैसा है संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का रिश्ता
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के हाल ही में निधन के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू में प्रिया ने करिश्मा कपूर और उनके बच्चों के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रिया सचदेव एक बिजनेसवुमन हैं। प्रिया ने संजय कपूर से शादी करने के बाद एक बेटे अजारियस को जन्म दिया था। उनकी पहली शादी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी सफीरा है। एक यूट्यूब चैनल को दिए गए थ्रोबैक इंटरव्यू में प्रिया ने बताया था कि उनके बच्चों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और इसी वजह से समायरा और कियान यानी संजय और करिश्मा के बच्चे के साथ भी एक अच्छा बॉन्ड बन गया है।
प्रिया सचदेव ने बताया कि अजारियस अपने बड़े भाई कियान का फैन है और दोनों बहनें भी बहुत करीबी हैं। प्रिया ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने करिश्मा को कई बार घर पर चाय और डिनर के लिए बुलाया और कुछ फैमिली वेकेशन्स में भी शामिल किया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें लोलो कहती हूं। हमने एक ‘कपूर फैमिली’ व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है और कुछ बातचीत करिश्मा की मां के साथ भी हुई है।
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ 2 में दी प्रेग्नेंसी की खबर, दंग रह गए कृष्णा अभिषेक
सबसे अहम बात, प्रिया ने यह साफ किया कि बच्चों की भलाई अब सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने हमसे कहा कि अगर उनकी मां के पास कोई प्लान नहीं है तो क्या हम उन्हें इनवाइट कर सकते हैं। और मैंने कहा कि बिल्कुल। क्योंकि हम चाहते हैं कि वे प्यार और समझदारी वाले माहौल में पले-बढ़ें। प्रिया का यह मानवीय और भावुक दृष्टिकोण बताता है कि कैसे पूर्व रिश्तों को सम्मान के साथ संभालते हुए बच्चों की खुशी और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सकती है।