
करीना कपूर खान ने तैमूर के एनुअल फंक्शन में खाया समोसा
Kareena Kapoor Taimur Annual Function: अंबानी फैमिली के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को आयोजित एनुअल डे फंक्शन इस साल भी सितारों की जमात से भरा हुआ था। तैमूर अली खान के स्कूल के इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत करने पहुंचे। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, गौरी खान, ऐश्वर्या राय सहित कई बड़े नाम इस मौके पर मौजूद रहे।
एनुअल फंक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा करीना कपूर और करण जौहर की मस्ती को लेकर रही। करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ स्कूल आईं और उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर और समायरा भी मौजूद थीं। फंक्शन के दौरान करीना ने समोसा खाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो निर्देशक और दोस्त करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
वीडियो में करीना के खाने के एक्सप्रेशन और मस्ती भरे अंदाज ने फैंस का ध्यान खींचा। करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जिन लोगों को लगता है कि करीना डाइट पर हैं, वो लोग देख लेंगे। करीना कपूर स्कूल के फंक्शन में बड़ा सा समोसा खाते हुए। मुझे तुम पर गर्व है बेबो। तुम मेरी कार्बी डॉल हो। करण की इस पोल खोलने के बाद करीना भी पीछे नहीं रहीं।
करीना ने करण की समोसा खाते हुए फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और मजेदार अंदाज में लिखा कि इन्होंने भी खाया। इस मजेदार मस्ती ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने का काम किया। फैंस ने दोनों की बॉन्डिंग और मस्ती को काफी पसंद किया। करीना कपूर और करण जौहर दोनों के बच्चे यश और रूही भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं, जिससे दोनों परिवार इस फंक्शन में खास तौर पर जुड़े हुए थे।
फंक्शन के बाद करीना बेटे तैमूर का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित घर ले जाती हुई नजर आईं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने मजेंटा कलर की शर्ट के साथ डेनिम पैंट पहनी थी, जिसमें वे बेहद प्यारी और कूल लग रही थीं। कुल मिलाकर, तैमूर के स्कूल फंक्शन ने सिर्फ बच्चों की प्रस्तुति नहीं दिखाई बल्कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स करीना कपूर और करण जौहर की दोस्ताना और मजेदार केमिस्ट्री भी फैंस के सामने लाई। उनका यह हल्का-फुल्का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।






