गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट में हंगामा और पुलिस से हाथापाई के आरोप में 4 गिरफ्तार
मुंबई: करण औजला के कॉन्सर्ट में रविवार को 15 दिसंबर के दिन जमकर हुआ। कॉन्सर्ट में जबरन घुसने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों ने मिलकर पुलिस के साथ मारपीट की। इस मामले में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। हैरानी वाली बात यह है कि हंगामा करने वाले चार लोगों में से 2 डॉक्टर, एक सिक्योरिटी ऑफिसर और एक मेडिकल स्टूडेंट हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है। यह चार हो नशे में धुत होकर हंगामा मचा रहे थे। जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट भी की। एक पुलिस अफसर की वर्दी तक फाड़ दी।
रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित एयरिया मॉल में करण औजला परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान चार लोगों ने कॉन्सर्ट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। जब पुलिस ने रोका तो इन चारों ने हंगामा मचा दिया। चारों ने मिलकर एक पुलिस अफसर की वर्दी फाड़ दी। पुलिसवाला घायल भी हुआ। तुरंत ही मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान डॉक्टर दिव्यांशु और डॉ अजय के रूप में हुई है। वहीं अभय नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में मेजर हैं और ऋषभ नाम का एक शख्स यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का स्टूडेंट है।
ये भी पढ़ें- ‘कंगुवा’ और ‘द गोट’ के फ्लॉप होने का कारण पूछने पर भड़के विजय सेतुपति, जवाब से बोलती कर दी बंद
करण औजला के कॉन्सर्ट में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। इस तरह की खबरें भी सामने आई है। कॉन्सर्ट में लाइट जलाने के लिए डीजल के जनरेटर का इस्तेमाल किया गया। जबकि दिल्ली और एनसीआर में डीजल के जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगी है। इतना ही नहीं रात 10:00 बजे के बाद कानफाड़ म्यूजिक बजाया जा रहा था। जबकि इस पर भी पाबंदी लगी हुई है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अफसर के हवाले से खबर दी है कि रविवार को बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सोमवार को उन्हें सिटी कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में फिलहाल आगे की जांच चल रही है।