Kapil Sharma Show Photographer Krishna Das Aka Das Dada Died Team Shared Emotional Video
कपिल शर्मा की टीम के सदस्य का निधन, टीम ने जारी किया इमोशनल वीडियो
कपिल शर्मा की टीम के एक अहम सदस्य के निधन की वजह से टीम शोक में डूबी हुई है। टीम की तरफ से एक इमोशनल वीडियो जारी किया गया है और कृष्णा दास (दास दादा) को श्रद्धांजलि दी गई है।
दास दादा के निधन से शोक में डूबी कपिल शर्मा की टीम, जारी किया इमोशनल वीडियो
Follow Us
Follow Us :
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाले कृष्णा दास (दास दादा) का निधन हो गया है। टीम ने उनके निधन पर एक इमोशनल वीडियो जारी किया है और बताया है कि दास दादा अभी दुनिया में नहीं रहे। कपिल शर्मा की पूरी टीम ने कृष्णा दास के निधन पर दुख जताया है। वीडियो के साथ-साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा गया है, जिसमें लिखा है कि आपकी कमी हमेशा खलेगी और आप हमेशा याद किए जाएंगे।
कृष्णा दास के निधन के बाद ये वीडियो कपिल शर्मा की टीम की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि कृष्णा दास का निधन हो गया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया। जो लेंस के पीछे की आत्मा थी। जिन्होंने कपिल शर्मा शो के शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया।
आगे लिखा है, वह सिर्फ एक सहयोगी फोटोग्राफर से ज्यादा थे। वह हमेशा मुस्कुराते रहने वाले एक दयालु इंसान थे। वह हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार की तरह थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के लिए नहीं बल्कि हमारे साथ बिताए गए हर पल की रोशनी को याद दिलाती है। आपकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी और आप हर दिल में जिंदा रहेंगे।
कृष्ण दास की अगर बात करें तो वह कपिल शर्मा की कॉमेडी टीम के अहम सदस्य बन गए थे, दरअसल वह शो पर सिर्फ फोटोग्राफी के लिए मौजूद रहा करते थे। वह सेलिब्रिटीज की फोटो लेने वहां आते थे, लेकिन कपिल शर्मा शो के साथ उनका अटूट रिश्ता बन गया। टीम ने उनके निधन पर जो संदेश जारी किया है उससे ये साफ झलकता है कि पूरी टीम के मन में उनके प्रति कितना सम्मान था, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कृष्णा दास के निधन के बाद कपिल शर्मा की पूरी टीम शोक में डूबी हुई है।
Kapil sharma show photographer krishna das aka das dada died team shared emotional video