Yash Toxic Movie Obscenity Controversy Old Video Viral
यश को पाखंडी बता रहे यूजर्स, ‘टॉक्सिक’ के अश्लीलता विवाद के बीच वायरल हुआ पुराना वीडियो
Yash Old Video Viral: यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के टीजर पर अश्लीलता के आरोप लगे हैं। इस बीच उनका पुराना वीडियो वायरल होने पर यूजर्स उन्हें 'धोखेबाज' कह रहे हैं। जानें पूरा विवाद।
Yash in Toxic Controversy (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Yash Toxic Controversy: कन्नड़ सुपरस्टार और ‘KGF’ फेम यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) को लेकर चर्चा में हैं। यश के 40वें जन्मदिन पर 8 जनवरी को फिल्म का टीजर जारी किया गया था, लेकिन रिलीज के साथ ही यह विवादों के घेरे में आ गया है। टीजर में दिखाए गए ‘स्टीमी सीन्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने आग में घी डालने का काम किया है।
फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जहां इसका मुकाबला रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होगा। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने राज्य महिला आयोग और सेंसर बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि टीजर में मौजूद अश्लील कंटेंट महिलाओं और बच्चों पर बुरा प्रभाव डाल रहा है और इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।
Haha #TOXIC“I won’t do any movie scenes that I wouldn’t feel comfortable watching with my parents.”
विवाद तब और गहरा गया जब इंटरनेट यूजर्स ने यश का एक पुराना इंटरव्यू खोज निकाला। यह वीडियो लोकप्रिय कन्नड़ शो ‘वीकेंड विद रमेश’ का है। इस वीडियो में यश को यह कहते सुना जा सकता है, “मैं ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करूंगा, जिसे मैं अपने माता-पिता के साथ देखने में अनकम्फर्टेबल फील करूं।”
अब ‘टॉक्सिक’ के बोल्ड और स्टीमी सीन्स को देखते हुए यूजर्स यश को उनके पुराने बयान की याद दिला रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनके पुराने ‘साफ-सुथरी छवि’ वाले वादे और वर्तमान फिल्म के कंटेंट के बीच तुलना कर रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि यश अब अपने ही उसूलों से पीछे हट रहे हैं।
“दोगलापन” या “प्रोफेशनल बदलाव”? बंटी सोशल मीडिया की राय
यश के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है। आलोचना करने वाले यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सब दोगलापन है’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘पाखंडी लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं’। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ‘रॉकी भाई धोखेबाज है’। ट्रोलर्स का कहना है कि स्टारडम और पैसों के लिए एक्टर ने अपनी विचारधारा बदल ली।
हालांकि, यश के वफादार फैंस उनके बचाव में मजबूती से खड़े हैं। फैंस का तर्क है कि समय के साथ इंसान का नजरिया बदलता है और एक कलाकार के तौर पर अलग-अलग जॉनर में हाथ आजमाना उनकी प्रोफेशनल जरूरत है। एक समर्थक ने लिखा, ‘उनके माता-पिता ने आराम से टीजर देखा, आखिर दिक्कत क्या है?’ वहीं कुछ का कहना है कि उम्र और अनुभव के साथ राय बदलना स्वाभाविक है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर 2’ से महामुकाबला
‘टॉक्सिक‘ के साथ यश एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। रिलीज के समय इसकी टक्कर रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होगी। गौर करने वाली बात यह है कि ‘धुरंधर’ का पहला भाग रिलीज के 39 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रहा है, ऐसे में यश के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।
अब देखना यह होगा कि यश और फिल्म के मेकर्स अश्लीलता के इन आरोपों और पुराने वीडियो से उपजे विवाद पर क्या सफाई देते हैं। क्या विवादों का असर ‘टॉक्सिक’ की ओपनिंग पर पड़ेगा या ‘रॉकी भाई’ का जादू एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगा?
Yash toxic movie obscenity controversy old video viral