
यामी गौतम और सामंथा रुथ प्रभु (सोर्स- सोशल मीडिया)
Samantha Praise Yami Gautam Film Haq: यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म ‘हक’ लगातार तारीफें बटोर रही है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी इस फिल्म और यामी के दमदार अभिनय के कायल हो गए हैं। करण जौहर और आलिया भट्ट के बाद अब साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने भी फिल्म की खुलकर सराहना की है और यामी की परफॉर्मेंस को “शब्दों से परे” बताया है।
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘हक’ की कहानी उन्हें भीतर तक छू गई। उन्होंने कहा कि यह फिल्म गहरी, संवेदनशील और बिना किसी जजमेंट या पूर्वाग्रह के बनाई गई है। सामंथा ने यामी गौतम की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा कि यह उन दुर्लभ परफॉर्मेंस में से एक है, जो लंबे समय तक दिल और दिमाग में बनी रहती है।
सामंथा ने अपने पोस्ट में लिखा कि फिल्म देखते ही मुझे तुरंत यह लिखना पड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि जो खूबसूरत एहसास मुझे मिला, वह कहीं खो जाए। ऐसी कहानियां बहुत कम देखने को मिलती हैं, इतनी लेयर्ड, इतनी ईमानदार और पूरी तरह बायस से मुक्त। उन्होंने आगे यामी गौतम की एक्टिंग को लेकर कहा कि यामी, आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे इस तरह प्रभावित किया, जिसे मैं शब्दों में पूरी तरह बयां नहीं कर सकती। मैंने एक साथ सब कुछ महसूस किया प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी और उम्मीद।
सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म के निर्देशक और पूरी टीम की भी जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा कि फिल्म की लिखाई दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती है और यही सिनेमा की असली ताकत है। सामंथा के मुताबिक, ‘हक’ यह याद दिलाती है कि कलाकार तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इस रास्ते को क्यों चुनते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले करण जौहर ने भी ‘हक’ की जमकर तारीफ की थी।

करण ने बताया था कि फिल्म की कहानी और यामी का किरदार इतना भावुक था कि फिल्म खत्म होने के बाद वह रो पड़े और कुछ देर तक बोल नहीं पाए। उन्होंने इसे सालों में देखी गई सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस में से एक बताया था। वहीं आलिया भट्ट ने भी यामी गौतम की तारीफ करते हुए उन्हें “क्वीन” कहा था। आलिया ने लिखा था कि ‘हक’ यामी के करियर की अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है और वह उनकी बड़ी फैन हैं।






