मोहनलाल फिल्मों में आने के पहले करते थे कुश्ती, एक्टर ने जीती थी चैंपियनशिप
मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उनका जन्म 21 मई 1960 को केरल के एनलथूर में हुआ। मोहनलाल को हिंदी सिनेमा जगत का महान अभिनेता माना जाता है। कहा यह जाता है कि उनकी अभिनेय शैली दुर्लभ है और वह बहुत ही सहजता के साथ अपने किरदार को निभाते हैं। उनके चेहरे पर गजब का एक्सप्रेशन होता है। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत 1980 में आई फिल्म मंजिल वरिंजा पूक्कल से की थी। मोहनलाल सिर्फ अभिनेता ही नहीं है वह प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। कम ही लोग जानते हैं कि सिनेमा में कदम रखने से पहले जो रेसलर हुआ करते थे।
मोहनलाल ने फिल्मों में आने के पहले जमकर कुश्ती की है। 1977-78 में वह केरल स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हुए थे और वह उस साल के चैंपियन रहे थे। मोहनलाल के बारे में कहा जाता है कि अगर वह फिल्मों का रुख नहीं करते तो वह जाने-माने रेसलर बन जाते। इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर वह कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व करते।
ये भी पढ़ें- मिशन इम्पॉसिबल 8 बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही है गर्दा, 2 दिन में भारत और दुनियाभर में हुई कितनी कमाई
मोहनलाल के बारे में एक और बात प्रचलित है कि करीब 15 दिन में उनकी एक नई फिल्म रिलीज होती थी। अकेले साल 1983 में उन्होंने 25 से अधिक फीचर फिल्मों में काम किया था। एक साल में 25 फिल्में करना यह दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता किस हद तक थी। दिलचस्प बात ये है कि वो आज भी फिल्में कर रहे हैं और उनकी लोप्रियता बरकरार है।
मोहनलाल को सिनेमा जगत से जुड़े सम्मानों के अलावा भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं साल 2009 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया था। मलयाली फिल्मों को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए साउथ सिनेमा में उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है। मोहनलाल की फिल्म दृश्यम से प्रेरणा लेकर बॉलीवुड में दृश्यम फिल्म बनाई गई। जिसमें अजय देवगन नजर आए। सिर्फ दृश्यम फिल्म ही नहीं मोहनलाल की कई फिल्में बॉलीवुड के लिए कॉपी की जा चुकी हैं।