फिल्म की आलोचना करोगे तो शिव देंगे श्राप, कन्नप्पा के मेकर्स के बयान पर भड़के यूजर्स
Kannappa Actor Tolled For Giving Threats: साउथ अभिनेता विष्णु मंचू की पौराणिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा बड़ी स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई है, लेकिन फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान फिल्म कलाकार रघु बाबू की तरफ से दिया गया बयान इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। उन्होंने इवेंट के दौरान कहा की फिल्म की आलोचना जो करेगा उसे भगवान शिव का क्रोध और श्राप झेलना पड़ेगा। रघु बाबू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं और यह कहा जा रहा है कि वह फिल्म के आलोचकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। फिल्म खराब होगी तो उसकी आलोचना करना स्वाभाविक होता है, उसके लिए कोई किसी को धमकी नहीं दे सकता।
सोशल मीडिया रेडिट पर कन्नप्पा के मेकर्स के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। यूजर्स का कहना है कि यह एक बेहूदा मार्केटिंग है जिसमें धर्म के नाम पर और भगवान के नाम पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। यूजर्स यह भी इशारा कर रहे हैं कि फिल्म मेकर्स अपने ही पर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं, फिल्म रिलीज होने के पहले दर्शकों को इस तरह से नाराज नहीं किया जाना चाहिए। मेकर्स के इस बयान की वजह से कन्नप्पा फिल्म को नुकसान होगा या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल मेकर्स के बयान से यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं, ये कहा जा सकता है।
That’s some unhinged marketing
byu/Available_Owl_2058 inBollyBlindsNGossip
ये भी पढ़ें- क्या हो सकती है कुणाल कामरा की गिरफ्तारी? दोषी पाए जाने पर सजा का क्या है प्रावधान
कन्नप्पा फिल्म की बात करें तो इसमें भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी को दिखाया गया है। कन्नप्पा की भूमिका में विष्णु मंचू नजर आ रहे हैं, उनके साथ उनके पिता मोहन बाबू भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मोहन बाबू ही इस फिल्म के निर्माता हैं। जबकि मुकेश कुमार सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रह चुकी है। कहा यह जा रहा है कि अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और प्रभास का इस फिल्म में कैमियो रोल देखने को मिलेगा।