कुणाल कामरा के मजाक का कंगना रनौत ने अब दिया करारा जवाब
Kangana Ranaut React On Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा इस समय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से सुर्खियों में हैं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक बनाने पर विवाद हो गया है। अब कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को जमकर फटकार लगाई है। कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया है, तो वहीं कुणाल कामरा इससे पहले कंगना रनौत का भी मजाक उड़ा चुके हैं, कंगना रनौत के घर जब बुलडोजर चला था तब कुणाल कामरा ने कंगना का मजाक उड़ाया था, अब कंगना की तरफ से करारा जवाब दिया गया है।
कंगना रनौत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा वह मेरा मजाक उड़ा रहे थे, मेरे साथ जो हुआ था वह गैरकानूनी था, उनके साथ जो हुआ है वह कानूनी तरीके से हुआ है, आप कोई भी हो किसी का अपमान करना…., एक इंसान के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है। चाहे आप सरकार देखो या सत्ता देखो। कंगना रनौत ने बातचीत के दौरान आगे कहा, आप कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछाल रहे हैं, उनकी बुराई कर रहे हैं, उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं।
#WATCH | On Kunal Kamra controversy, BJP MP Kangana Ranaut says, “…We should think where society is heading when someone does this only for 2 minutes of fame…You might be anyone, but insulting and defaming someone…A person for whom his/her respect is everything, and you… pic.twitter.com/2MBZdhebtd
— ANI (@ANI) March 25, 2025
शिंदे जी कभी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे, वह आज अपने दम पर हैं। उनके खुद क्या प्रमाण हैं? कौन हैं यह लोग जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए। मैं कहती हूं कि अगर वह कुछ लिख सकें तो यह साहित्य में कुछ क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर गाली गलौज क्यों करते हैं?
I liked it, Shivsena (UT) gvt did a good job by demolishing Kangana Ranaut’s office for speaking against UT – Clown Kunal Kamra
Today he & his gang are crying for freedom of speech… pic.twitter.com/1U856Sld41
— Mr Sinha (@MrSinha_) March 24, 2025
कंगना रनौत ने आगे कहा कि 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए समाज कहां जा रहा है। मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था, लेकिन उनके साथ तो लीगल काम हुआ है, बीएमसी ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले पर बुलडोजर चलाया था, अपने शो में कुणाल कामरा ने कंगना के ऑफिस तोड़े जाने की बात का सपोर्ट किया था और वह कंगना रनौत का मजाक उड़ाते हुए नजर आए थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कंगना ने अब कुणाल कामरा को कड़ा जवाब दिया है।