
विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vicky Kaushal Fatherhood Journey: बॉलीवुड के पावरफुल एक्टर विक्की कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ 7 नवंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे। बेटे के जन्म के बाद से यह स्टार कपल पूरी तरह पेरेंटिंग में बिजी है और इस नए फेज को दिल से एंजॉय कर रहा है। हाल ही में विक्की कौशल बेटे के जन्म के बाद पहली बार मुंबई से बाहर नजर आए, जब वह दिल्ली में आयोजित एक खास इवेंट में शामिल हुए।
दिल्ली में हुए एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2025 समारोह के दौरान विक्की कौशल ने न सिर्फ अवॉर्ड जीता, बल्कि पिता बनने के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर भी खुलकर बात की। इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्टिंग और डांस के बाद अब वह डायपर बदलने में भी माहिर हो गए हैं, तो इस सवाल पर विक्की मुस्कुरा पड़े।
हंसते हुए विक्की ने कहा, “मैं एक्टिंग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हूं। बस इतना ही कहना चाहूंगा।” उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे। इसके साथ ही विक्की ने यह भी स्वीकार किया कि पिता बनने के बाद पहली बार घर और शहर से बाहर जाना उनके लिए भावनात्मक रूप से आसान नहीं था।
विक्की ने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, “पहली बार पिता बनने के बाद शहर छोड़कर आना बहुत मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि एक दिन जब मेरा बेटा इसे देखेगा, तो उसे अपने पिता पर गर्व होगा। पिता होने का मतलब क्या है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।” विक्की की यह बात उनके बदलते और जिम्मेदार पिता वाले रूप को साफ दिखाती है।
इस खास इवेंट में विक्की कौशल को फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के दमदार किरदार के लिए एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह ऐतिहासिक फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही और वर्ल्डवाइड करीब 807 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें- Govinda Career: गरीबी से उठकर सुपरस्टार बने गोविंदा, राजनीति में कदम ने बदला फिल्मी सफर
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में होंगे। वहीं कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में देखा गया था।
गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में बेहद प्राइवेट और ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के चार साल बाद अब यह जोड़ी पेरेंटहुड के नए सफर की शुरुआत कर चुकी है।






