कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म की विपक्ष के नेता ने की तारीफ
Kangana Ranaut Emergency Film:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया 60 करोड़ में बनी यह फिल्म 25 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाई, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज हुई है और डिजिटल राइट्स बेचकर कंगना ने तगड़ी कमाई की है। डिजिटल राइट्स बेचकर कंगना को 80 करोड़ रुपए हासिल हुए। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के बाद दर्शकों ने इसे पसंद किया। इसे ऑस्कर में भेजे जाने की बात फैंस कर रहे हैं। लेकिन कंगना ने ऑस्कर अवार्ड को फालतू पुरस्कार बता दिया। इतना ही नहीं संसद के सत्र में जब कंगना हिस्सा लेने पहुंची तो वहां एक नोट उन्हें मिला, जिसमें फिल्म इमरजेंसी की तारीफ की गई थी।
कंगना रनौत ने संसद सत्र में हिस्सा लिया तो उन्हें वहां पर एक नोट मिला, इस नोट में इमरजेंसी फिल्म की तारीफ की गई थी। इस नोट को खुद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया है। कहा यह जा रहा है कि यह विपक्ष के किसी नेता का लिखा हुआ नोट है। हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह नोट उन्हें किसने दिया, लेकिन कंगना रनौत फिल्म की तारीफ किए जाने पर वो बेहद खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने तारीफ वाला यह नोट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के क्रिप्टिक पोस्ट से यूजर्स जोड़ रहे हैं विराट कोहली के इंटरव्यू का कनेक्शन
सोशल मीडिया पर इमरजेंसी फिल्म देखने वाले लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत की फिल्म को उनके फैंस ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजना चाहते हैं। इस पर कंगना की तरफ से भी जवाब सामने आया है और कंगना रनौत में अपने जवाब में लिखा है लेकिन अमेरिका अपने असली चेहरे को नहीं अपनाएगा वह नहीं मानेगा कि उसने विकासशील देशों को दबाया है और उसकी बाहें मरोड़ी है। यह सब कुछ इमरजेंसी में एक्सपोज किया गया है, वह अपना फालतू अवार्ड अपने पास ही रखें, हमारे पास नेशनल अवार्ड है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि तो कंगना ने नेशनल अवार्ड की तारीफ की है और ऑस्कर अवार्ड को फालतू बताया है।