अनुष्का शर्मा के क्रिप्टिक पोस्ट ने मचा दी खलबली
Anushka Sharma Shares Cryptic Post: अनुष्का शर्मा हमेशा ही अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए पहचानी जाती है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वह कई मैचों में विराट कोहली और भारत को सपोर्ट करते हुए नजर आई, लेकिन इस समय अनुष्का शर्मा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक इंटरव्यू दिया था और उस इंटरव्यू में विराट कोहली ने खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए, उस इंटरव्यू के तुरंत बाद अनुष्का शर्मा की तरफ से क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया, अब फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, जो लोग भी आपको जानते हैं उन लोगों के दिमाग में आपका अलग-अलग वर्जन बना होता है। उन्होंने आगे लिखा आप खुद के बारे में जो सोचते हैं वह सिर्फ आपको पता होता है, लेकिन हकीकत यह है कि आपको भी नहीं पता आप क्या है, क्योंकि हर वह इंसान जो आपसे मिलता है, आपके साथ रिलेशनशिप में हैं, आपके साथ आंखों से संपर्क बनता है, सभी के दिमाग में आपके बारे में एक अलग वर्जन होता है। आप वह नहीं है जो आपके माता-पिता, भाई-बहनों, साथ काम करने वालों के दिमाग में आपका प्रतिबिंब बना हुआ है। आप हर किसी के दिमाग में अलग-अलग वर्जन में एक्जिस्ट करते हैं। क्या वास्तव में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है।
ये भी पढ़ें- Samay Raina: समय रैना को भेजा गया दूसरा समन, महाराष्ट्र साइबर सेल फिर करेगी पूछताछ
अनुष्का शर्मा ने यह बातें किस संदर्भ में लिखी है, इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन क्रिप्टिक नोट को सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली के इंटरव्यू के बाद का रिएक्शन बता रहे हैं। उम्मीद है कि कुछ समय के पश्चात अनुष्का शर्मा की लिखी ये बातें फैंस और प्रशंसकों के समझ में आ जाएगी कि उन्होंने यह बात किस संदर्भ में लिखी है। फिलहाल इसे विराट कोहली के इंटरव्यू के बाद दी गई प्रतिक्रिया के तौर पर जोड़कर देखना सही नहीं होगा। क्योंकि वह हमेशा विराट कोहली के सपोर्ट में खड़ी रहती हैं और दोनों लंबे समय से खुशहाल दांपत्य जीवन बिता रहे हैं।