कर्नाटक में ठग लाइफ पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कमल हासन
कमल हसन की फिल्म इस समय विवादों में घिरी हुई है। फिल्म देशभर में रिलीज हुई है, लेकिन कर्नाटक में फिल्म पर लगे बैन की वजह से इसे रिलीज होने नहीं दिया गया, जिसके लिए कमल हसन ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था। जहां से उन्हें फटकार मिली, इसके बाद अब कमल हासन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ पर कर्नाटक में लगा बैन हटता है या बरकरार रहता है।
कमल हासन ने फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, उन्होंने कहा था कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। उसके बाद कन्नड़ समुदाय कमल हासन के इस बयान से नाराज नजर आए। उन्होंने कमल हासन से बयान को लेकर माफी मांगने की अपील की, लेकिन कमल हासन ने इससे साफ इनकार कर दिया। उसके बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में उनकी फिल्म पर कर्नाटक में बैन लगा दिया।
ये भी पढ़ें- फैन को मारा थप्पड़, महिलाओं पर अश्लील कमेंट विवादों से घिरे रहे नंदमुरी बालकृष्ण
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा कर्नाटक में बैन की गई कमल हसन की फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज कराने के लिए कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आप कलाकार हो सकते हैं, लेकिन आपको किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। कोर्ट की फटकार के बाद कर्नाटक में ठग लाइफ पर लगा बैन बरकरार रहा।
कमल हासन ने अब कर्नाटक में ठग लाइफ पर लगे बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई की तारीख दे दी है। अब सुनवाई के बाद ही पता चलेगा कि सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में क्या फैसला आता है। 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होने वाली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि 13 जून के बाद यह पता चलेगा कि ठग लाइफ पर कर्नाटक में लगा बैन हटता है या फिर बरकरार रहता है।