नंदमुरी बालकृष्ण का जीवन विवादों से भरा रहा है, यहां पढ़ें विवादों से जुड़े किस्से
साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले नंदमुरी बालकृष्ण का जन्म 10 जून 1960 में हुआ था। आज वह अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन एक्टर का जीवन विवादों से घिरा रहा है। उनके ऊपर ढेर सारे गंभीर आरोप लग चुके हैं। बालकृष्ण के पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने, अपने फन को थप्पड़ मारने और साथी कलाकार को गलत तरीके से छूने जैसा गंभीर आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं उन पर एक फिल्म निर्माता को शूट करने ( बंदूक से गोली चलाने) का भी आरोप लगा था।
नंदमुरी बालकृष्ण के काम की अगर बात करें तो उनकी फिल्मों को उनके प्रशंसक काफी पसंद करते हैं और साउथ सिनेमा में बेहद लोकप्रिय कलाकारों में उनका नाम शुमार है। वह साउथ के दिग्गज कलाकार एनटी रामा राव के बेटे हैं। 1974 में आई फिल्म ततम्मा कला में नंदमूरी पहली बार बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे वो फिल्म उनके पिता ने ही बनाई थी और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1984 में बतौर लीड एक्टर उन्होंने फिल्म में काम करने की शुरुआत की और तब से अब तक वह लीड एक्टर की भूमिका में ही अपनी फिल्मों में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- श्रिया पिलगांवकर बनी इंस्पेक्टर देविका, छल कपट द डिसेप्शन में दिखा दमदार किरदार
नंदमुरी बालकृष्ण के साथ लीजेंड और लियोन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी राधिका आप्टे ने उन पर शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। वहीं नंदमुरी बालकृष्ण ने साल 2004 में फिल्म निर्माता बैलमकोंडा सुरेश और उनके सहयोगी सत्यनारायण चौधरी पर गोली चला दी थी। साल 2017 में उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था, फैन सेल्फी लेने के लिए उनके करीब पहुंच गया था। साल 2016 में उन्होंने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद तेलुगु देशम पार्टी की तरफ से स्टेटमेंट जारी करके उन्हें माफीनामा पेश करना पड़ा था।