
Zarina wahab And Prabhas (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Raja Saab Trailer Launch: ‘बाहुबली’, ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में देने के बाद, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास अपनी नई फिल्म ‘द राजा साहब’ के कारण चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने मस्ती की। इस दौरान, फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल निभा रही अनुभवी अभिनेत्री जरीना वहाब ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और हिंदी सिनेमा में बढ़ती ‘नीरसता’ पर भी अपनी राय रखी।
जरीना वहाब ने प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ करने के बाद लोगों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए हिंदी सिनेमा के मौजूदा कंटेंट पर बड़ी बात कही।
तेलुगू फिल्म चुनने का कारण: अभिनेत्री ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि हिंदी सिनेमा में काम करने के बाद अब तेलुगू फिल्म क्यों कर रही हैं, तो मेरा यही कहना है कि “हिंदी सिनेमा में फैमिली मर गई है।”
परिवार की मजबूती: उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों में परिवार की वो मजबूत और गहरी जड़ें दिखाई नहीं देतीं, जो आज भी तेलुगू और तमिल सिनेमा में दिखाई जा रही हैं। उनके अनुसार, साउथ की फिल्मों में परिवार का बड़ा और मजबूत रोल होता है।
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ देख कहा, ‘गर्व महसूस हो रहा’, निर्देशक के विजन को सराहा
जरीना वहाब ने प्रभास और ‘द राजा साहब’ की टीम के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया।
प्रभास की प्रशंसा: उन्होंने कहा, “हमारा असली राजा भी प्रभास है, जो बहुत प्यारा इंसान है।”
काम का अनुभव: उन्होंने पूरी टीम के साथ काम करके बहुत मजा आने की बात कही।
आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली जरीना वहाब काफी समय से तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करना चाहती थीं।
लंबा इंतजार: उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हूं। मेरा मानना है कि हर चीज का सही समय होता है। उन्होंने मलयाली और तमिल भाषा में कुछ फिल्में की हैं, लेकिन इस फिल्म ‘द राजा साहब’ की वजह से उन्हें बहुत नाम और पब्लिसिटी मिल रही है।
रिलीज विवरण: ‘द राजा साहब‘ का ट्रेलर पहले भी हिंदी भाषा में रिलीज हो चुका है। फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भाषाएं: दर्शक इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में देख पाएंगे।
स्टार कास्ट: फिल्म में प्रभास के अपोजिट तीन अभिनेत्रियों मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार को कास्ट किया गया है।
फिल्म का जॉनर: ‘द राजा साहब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास एक अमीर परिवार से आते हैं और उनके नाम करोड़ों की हवेली है, जो भूतों से भरी है। यह फिल्म दर्शकों को हंसाने से लेकर डराने का काम करेगी।






