कमल हासन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: दिग्गज अभिनेता और राजनेता कमल हासन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह किसी फिल्मी खबर नहीं, बल्कि एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान घटी असामान्य घटना को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक पब्लिक मीटिंग के दौरान कमल हासन को जबरदस्ती तलवार भेंट की गई, जिससे मंच पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
यह घटना मक्कल नीधि मैयम की एक राजनीतिक बैठक के दौरान हुई, जहां कमल हासन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थानीय लोग स्टेज पर आए और उन्हें तलवार भेंट करने लगे। कमल हासन ने पहले तो साफ इनकार कर दिया, लेकिन लोगों के बार-बार अनुरोध पर उन्हें अनिच्छा से तलवार हाथ में लेनी पड़ी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
VIDEO | Chennai: Actor and MNM Chief Kamal Haasan (@ikamalhaasan) gets angry at man who gifts him a sword during party meeting.#KamalHaasan_MP
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5H9KZXBoEn
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2025
तलवार भेंट करने पर भड़के कमल हासन
हालांकि इसके तुरंत बाद जब उन लोगों में से एक व्यक्ति ने तलवार को हवा में उठाया और कुछ असामान्य हरकतें करने लगा, तब कमल हासन नाराज हो गए। उन्होंने उस शख्स को तुरंत तलवार नीचे रखने को बोला और उसको फटकार लगाई। इस पूरे घटनाक्रम के कारण मंच पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
स्थिति बिगड़ती देख, एक पुलिस अधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने न केवल तलवार को स्टेज से हटवाया, बल्कि उन लोगों को भी मंच से नीचे उतरवा दिया जो इसे लेकर आए थे। इसके बाद माहौल शांत हुआ और कमल हासन ने अपनी मुस्कान के साथ लोगों को विदा किया। बता दें, कमल हासन हमेशा से मंच पर अनुशासन और मर्यादा के पक्षधर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं उन्हें असहज कर देती हैं।
ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का टूटा रिश्ता! दोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, फैंस हुए हैरान
एक्टर की फिल्म की शानदार कमाई
वहीं, अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें, तो मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही 45.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।
हालांकि फिल्म एक विवाद की वजह से भी चर्चा में आई, जिसमें कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए एक बयान पर कर्नाटक में विरोध हुआ। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने फिल्म की रिलीज रोकने की चेतावनी दी थी और माफी की मांग की थी। लेकिन कमल हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।