मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। खासकर उनके को-स्टार्स के साथ नाम जुड़ना कोई आम बात नहीं रही है। पहले उनका नाम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान के साथ जुड़ा था, तो वहीं बीते कुछ महीनों में वो कुशाल टंडन के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में थीं। लेकिन अब खबर है कि शिवांगी और कुशाल का रिश्ता टूट चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर इनकी हालिया एक्टिविटी इस ओर साफ इशारा कर रही है। दरअसल, शिवांगी और कुशाल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, उनके पुराने पोस्ट्स पर एक-दूसरे के कमेंट्स और लाइक्स भी गायब हो चुके हैं। इससे फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि दोनों के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है।
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की टूटी जोड़ी
शिवांगी और कुशाल ने सोनी टीवी के शो बड़े अच्छे लगते हैं 3 में साथ काम किया था। इसी दौरान उनकी दोस्ती गहरी हुई और कई बार दोनों को एक-दूसरे के साथ स्पेशल मोमेंट्स शेयर करते हुए देखा गया। कुशाल ने कई बार इंस्टाग्राम पर शिवांगी के लिए प्यार भरे पोस्ट भी किए, जिससे उनके अफेयर की अफवाहों को और हवा मिली। यहां तक कि कुशाल ने एक इंटरव्यू में यह इशारा तक कर दिया था कि वह शिवांगी को पसंद करते हैं।
हालांकि अब हालात बिल्कुल बदल गए हैं। हाल ही में जब शिवांगी का नया शो ऑनएयर हुआ तो कुशाल की तरफ से न कोई बधाई संदेश आया और न ही कोई सोशल मीडिया इंटरैक्शन देखा गया। इस खामोशी ने फैंस का ध्यान खींचा और अब हर कोई यही जानना चाहता है कि क्या दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं?
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि शायद शिवांगी ने कुशाल को ब्लॉक तक कर दिया है, क्योंकि अब उनके प्रोफाइल्स से एक-दूसरे की कोई उपस्थिति नहीं दिख रही। दिलचस्प बात यह है कि शिवांगी ने मार्च में कुशाल को जन्मदिन पर बेहद प्यार भरा मैसेज लिखा था, जिससे दोनों के रिश्ते की गहराई का अंदाजा लगाया गया था।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन हादसे पर बेखबर दिखीं रीम शेख, रिएक्शन हुआ वायरल, यूजर्स बोले- मंदबुद्धि
दोनों की उम्र में है 13 साल का अंतर
बता दें कि शिवांगी इस वक्त 26 साल की हैं और कुशाल 39 साल के हैं। दोनों के बीच 13 साल का एज गैप भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा है। अब ब्रेकअप की अटकलों के बीच दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। फैंस को अब उनके रिएक्शन का इंतजार है।