काजोल मां से लेकर आयुष्मान की थामा तक, आने वाली हॉरर फिल्मों की सूची
काजोल की फिल्म मां एक हॉरर फिल्म है और यह 28 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म विशाल पुरिया ने निर्देशित की है। फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन अगर आप हॉरर फिल्म देखने की शौकीन हैं, तो आने वाला वक्त आपको ज्यादा इंटरटेन कर सकता है, क्योंकि काजोल की मां फिल्म के बाद सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई हॉरर फिल्में दस्तक देने वाली हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग हॉरर फिल्मों की लिस्ट में किन फिल्मों का नाम शामिल है।
काजोल ही नहीं आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार, प्रभास और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी हॉरर फिल्में को लेकर चर्चा में हैं, आने वाले वक्त में हॉरर फिल्मों से सिनेमाघरों में दहशत फैलेगी। अगर आप हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो आने वाला वक्त आपके लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा।
काजोल की फिल्म मां इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, काजोल के लिए भी हॉरर फिल्म का अनुभव एक नया अनुभव रहा होगा, अब देखना यह है कि काजोल की हॉरर फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं। काजोल की मां के अलावा आने वाले वक्त में थामा फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थामा फिल्म दिवाली में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हॉरर फिल्म है। जिसको लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- प्रिंस नरूला की बेटी को गाली दे रहे एल्विश यादव के फैंस, रोडीज के बाद भी खत्म नहीं हुई लड़ाई
काजोल मां के बाद रिलीज होंगी ये हॉरर फिल्में
-अक्षय कुमार, प्रभास और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हॉरर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार की भूत बंगला अगले साल (2 अप्रैल 2026) रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं।
-प्रभास की राजा साहब फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जब हुई थी, तब से लेकर दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। खबर के मुताबिक यह एक हॉरर फिल्म है, जो 5 दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है।
-सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी हॉरर फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट रखा गया है। और यह 15 मई 2026 में रिलीज होने वाली है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सिर्फ काजोल की मां फिल्म ही नहीं बल्कि उसके बाद भी सिनेमाघरों में आने वाले वक्त में एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्म देखने को मिलेगी।