एल्विश यादव पर भड़के प्रिंस नरूला, बोले- मेरे परिवार को गाली दे रहे उनके फैंस
प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच लड़ाई टीवी के रियलिटी शो रोडीज के दौरान देखने को मिली। शो के दौरान गैंग्स लीडर के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला करता था। लेकिन अब शो खत्म हो चुका है, ऐसा लग रहा था कि शो खत्म होने के बाद दोनों की लड़ाई भी खत्म हो जाएगी, लेकिन दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी जारी है। प्रिंस नरूला ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनके नवजात बेटी को एल्विश के फैंस गाली दे रहे हैं, अपने फैंस को उकसाने का काम एल्विश यादव ने किया है।
पारस छाबड़ा को दिए गए इंटरव्यू में प्रिंस नरूला ने एल्विश यादव के बारे में बात की और उनके साथ अपने झगड़े पर वह खुलकर बात करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने बताया कि शो के दौरान गैंग लीडर्स के बीच झड़प होती रहती है। लेकिन शो के बाहर निगेटिविटी कोई नहीं लेकर जाता। बातचीत के दौरान उन्होंने साफ किया कि वह एल्विश यादव के बारे में बात कर रहे हैं, जब कोई कैमरे के सामने सब कुछ ठीक होने का दिखावा करता है, लेकिन अपने फैंस को किसी के प्रति उकसाता है यह बिल्कुल गलत है।
ये भी पढ़ें- साउथ में हिंदी थोपे जाने पर कमल हासन ने की टिप्पणी, कन्नड़-तमिल विवाद के बाद फिर चर्चा में एक्टर
इंटरव्यू के दौरान प्रिंस नरूला ने बताया कि एल्विश यादव के फैंस मेरी नवजात बेटी को और मेरे माता-पिता को सोशल मीडिया पर भला बुरा कह रहे हैं, उनको गाली दी जा रही है। उनका हमारे झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है। एल्विश यादव के फैंस ने मेरे परिवार को इस मामले में घसीट कर सारी हदें पार कर दी है।
इंटरव्यू के दौरान एल्विश यादव को प्रिंस ने छापरी कह कर भी बुलाया और कहा कि अगर वह कभी एल्विश के माता-पिता से मिलेंगे तो वह उनका अपमान नहीं करेंगे। एल्विश के बारे में बात करते हुए प्रिंस नरूला ने कहा कि वह सिर्फ मीडिया के सामने भला बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह जैसे दिखते वैसे नहीं हैं, वह पीठ पीछे अपने फैंस को उकसाने का काम करते हैं।