लवयापा और बैडएस रवि कुमार का चौथे दिन ही हुआ खस्ता हाल
मुंबई: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हुई। लेकिन फिल्म पहले ही मंडे टेस्ट में बुरी तरह से फेल होती हुई नजर आई है। इसकी कमाई पहले मंडे के दिन लाखों में सिमट गई। वहीं दूसरी तरफ हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह फिल्म भी पहले मंडे टेस्ट में बुरी तरह से फेल होते हुए नजर आई है।
10 तारीख यानी सोमवार को लवयापा का सिनेमाघरों में चौथा दिन था। वीकेंड पर फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन पहले ही सोमवार को यह फिल्म बुरी तरह से लड़खड़ा गई यानी पहले वीक डेज में फिल्म ने बुरा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। लवयापा के चौथे दिन की कमाई की अगर बात करें तो सोमवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 लाख रुपए कमाने में कामयाब हुई है, जो फिल्म के खस्ताहाल को बयान कर रहा है। हालत यही रहे तो एक हफ्ते के भीतर ही यह फिल्म सिनेमाघरों से उतर जाएगी। फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.65 करोड़, तीसरे दिन 1.75 करोड़ और चौथे दिन 60 लाख रुपए की कमाई की है। इस फिल्म की कुल कमाई 5.15 करोड़ रुपए रही।
ये भी पढ़ें- ये कलाकार नहीं देश के दुश्मन हैं, सुनील पाल ने रणवीर इलाहाबादिया को बताया आतंकवादी
हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। सोमवार को पहले मंडे टेस्ट में यह फिल्म फेल होते हुए नजर आई है। चौथे दिन इस फिल्म ने करीब 50 लाख रुपए की कमाई की। इस फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2 करोड़, तीसरे दिन 1.4 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने भी 4 दिन में कल 6.6 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की लागत 20 करोड़ की थी, ऐसे में लगता नहीं है कि यह आसानी से अपना बजट वसूल पाएगी।