
‘एक दिन’ टीजर रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ek Din Teaser Out: आमिर खान प्रोडक्शंस की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है और पहली ही झलक में यह दिल को सुकून देने वाला अनुभव कराता है। टीज़र एक ऐसी प्रेम कहानी की झलक देता है, जहां शोर-शराबे और ड्रामे की जगह भावनाओं, खामोशी और मासूमियत को अहमियत दी गई है। फिल्म में साई पल्लवी और जुनैद खान की नई और फ्रेश जोड़ी नजर आ रही है, जिनकी केमिस्ट्री पहली नज़र में ही दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
‘एक दिन’ को लेकर उत्साह इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह फिल्म आमिर खान और मंसूर खान की जोड़ी को एक बार फिर साथ लाती है। इससे पहले दोनों ने कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर और जाने तू… या जाने ना जैसी आइकॉनिक लव स्टोरीज़ दी हैं। अब लंबे समय बाद यह जोड़ी फिर एक सॉफ्ट, क्लासिक और इमोशनल रोमांस के साथ वापसी कर रही है।
‘एक दिन’ का टीजर बर्फ से ढकी वादियों और ठंडी हवाओं के बीच फिल्माया गया है। खूबसूरत लोकेशन्स, सधे हुए डायलॉग्स और बैकग्राउंड में बजता सुकूनभरा म्यूज़िक मिलकर एक शांत और रोमांटिक माहौल बनाते हैं। टीज़र में दिखाया गया प्यार बेहद सिंपल और रियल लगता है, जो आज के दौर की तेज़-तर्रार फिल्मों से अलग पहचान बनाता है।
टीजर में साई पल्लवी और जुनैद खान की केमिस्ट्री सबसे बड़ी यूएसपी बनकर सामने आती है। दोनों की बॉन्डिंग में बनावटीपन नहीं, बल्कि मासूमियत और अपनापन झलकता है। उनकी छोटी-छोटी एक्सप्रेशन्स और खामोश पल इस लव स्टोरी को खास बना देते हैं।
साउथ सिनेमा की चर्चित और टैलेंटेड एक्ट्रेस साई पल्लवी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। उनकी सादगी, इमोशनल डेप्थ और नैचुरल एक्टिंग टीज़र में साफ नजर आती है। वहीं जुनैद खान भी एक सॉफ्ट और इमोशनल किरदार में नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी इमेज को और मजबूत करता है।
ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा का बेखौफ डांस बना बवाल, स्टेप्स देख भड़के लोग, वायरल वीडियो पर जमकर हुई ट्रोलिंग
‘एक दिन’ का टीजर यह साफ संकेत देता है कि फिल्म प्यार के एहसास, भावनाओं और रिश्तों की गहराई पर फोकस करेगी। यह एक ऐसी क्लासिक लव स्टोरी का वादा करती है, जिसकी कमी आज के हिंदी सिनेमा में लंबे समय से महसूस की जा रही है।






