
जूही चावला ने फिल्मों के लिए ठुकराया ‘द्रौपदी’ का रोल
Juhi Chawla Mahabharat offer: बॉलीवुड में कई सितारों ने संघर्ष की राह से गुजरकर अपनी पहचान बनाई। कुछ ने टीवी से शुरुआत की, जबकि कुछ को एक साथ टीवी और फिल्मों दोनों के ऑफर मिले, जिससे वे दुविधा में पड़ गए। ऐसी ही कहानी है बॉलीवुड की खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस जूही चावला की, जिन्हें करियर की शुरुआत में बीआर चोपड़ा के ऐतिहासिक शो ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार ऑफर हुआ था। यह वही शो है जिसने भारतीय टेलीविजन पर इतिहास रचा। लेकिन जूही ने उस समय इस सुनहरे मौके को ठुकरा दिया क्योंकि उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लग चुकी थी।
जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआती दिनों में वह बहुत कम लोगों को जानती थीं। इसी दौरान वह अपनी तस्वीरें लेकर निर्देशक-निर्माता बीआर चोपड़ा के पास पहुंचीं। चोपड़ा साहब ने उन्हें ‘महाभारत’ में द्रौपदी के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और जूही सेलेक्ट भी हो गईं। लेकिन इसी बीच जूही ने अपनी पहली बड़ी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ साइन कर ली थी।
जब बीआर चोपड़ा को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने जूही को साफ कहा कि अगर फिल्म कर रही हो, तो मेरा शो मत करो। जूही ने फिल्म को प्राथमिकता दी और शो छोड़ दिया। बाद में द्रौपदी के प्रतिष्ठित किरदार के लिए रूपा गांगुली को चुना गया, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
जूही ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन उन्हें स्टारडम दिलाया 1988 में आई ‘कयामत से कयामत तक’ ने, जिसमें आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसके बाद वे 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय और टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी गईं। डर, इश्क, यस बॉस, हम हैं राही प्यार के जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे सफल हीरोइनों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही चावला आज 7790 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, प्रोडक्शन हाउस और बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स से भी होती है। बीआर चोपड़ा के शो को ठुकराना उनके लिए एक रिस्क था, लेकिन आज उनकी सफलता बताती है कि उन्होंने सही फैसला लिया।






