जुबीन गर्ग मौत केस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zubeen Garg CID Investigation: असम के लोकप्रिय गायक और म्यूजिक आइकॉन जुबीन गर्ग के अचानक निधन ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी मौत को लेकर असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं और हर दिन केस में एक नए खुलासे हो रहे हैं।
दरअसल, इस मामले में पुलिस ने हाल ही में दो आरोपी श्यामकनु महंत और सिद्धार्थ सरमा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद अब सीआईडी ने इनके खिलाफ पहले से दर्ज धाराओं के साथ-साथ नई धाराएं भी जोड़ी हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी ने छह अन्य लोगों को भी 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
सीआईडी एवं एसआईटी के विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता ने जानकारी दी कि गायक जुबीन गर्ग की मौत के केस में बीएनएस धारा 61(2)/105/106(1)/103 के तहत केस दर्ज किया गया है। गुप्ता ने कहा, “जांच चल रही है, हमने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। कुछ नई धाराएं भी जोड़ी गई हैं, जिनके बारे में विस्तार से अभी जानकारी नहीं दी जा सकती।”
दूसरी तरफ, जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने अपने पति की मौत पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैनेजर उनके साथ मौजूद था तो उनकी सेहत का सही ख्याल क्यों नहीं रखा गया। गरिमा के अनुसार, जुबीन पहले से ही टूर की वजह से थके हुए थे, बावजूद इसके उन्हें स्कूबा डाइविंग के लिए ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- जया प्रदा ने बीजेपी सांसद पीपी चौधरी से की मुलाकात, दशहरा की दी हार्दिक शुभकामनाएं
गरिमा ने इंटरव्यू में कहा, “वो दिन में आमतौर पर आराम करते थे। मुझे लगता है कि उन्हें जबरदस्ती पानी में ले जाया गया होगा। मुझे यह भी नहीं पता कि उन्हें सही समय पर दवाइयां दी गईं या नहीं। मैनेजर ने कहा कि जुबीन को पहली बार पानी के अंदर दौरा पड़ा, जबकि उन्हें दिल की कोई समस्या नहीं थी।” उन्होंने आगे कहा कि जुबीन का निधन स्वाभाविक नहीं लगता, बल्कि इसमें कई सवाल खड़े होते हैं। इसलिए उन्होंने प्रशासन से गहन और निष्पक्ष जांच की अपील की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)