ज्वेल थीफ के ट्रेलर में मेन लीड पहचनना मुश्किल!
Jewel Thief-The Heist Begins Trailer: सैफ अली खान के घर चोरी की वारदात और उन पर हुए हमले के बाद पहली बार वह किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हाईस्ट बिगिंस’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म में वह जयदीप अहलावत के साथ मिलकर 500 करोड़ रुपए की कीमत वाले हीरे की चोरी करने जा रहे हैं। फिल्म में मेन लीड कैरेक्टर सैफ अली खान का है, लेकिन ट्रेलर देख कर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि मेन लीड में जयदीप अहलावत है या फिर सैफ अली खान यह कहना दर्शकों का है। ट्रेलर देखकर दर्शक रिएक्ट कर रहे हैं, उन्होंने अपने बयान में बताया है कि जयदीप अहलावत फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पर भारी पड़ते हुए नजर आए हैं।
जयदीप अहलावत फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकार हैं, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। दर्शक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। जयदीप अहलावत की फिल्में हो या फिर वेब सीरीज जयदीप को इस समय दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि वह अपने छोटे से किरदार को भी मजबूत बना लेते हैं और यही बात ज्वेल थीफ में नजर भी आ रही है। सैफ अली खान लीड कैरेक्टर में हैं, लेकिन फिर भी ट्रेलर देखकर दर्शकों को यह समझने में मुश्किल हो रही है कि सैफ अली खान लीड कर रहे हैं या फिर जयदीप यही उनके एक्टिंग की असली कामयाबी है।
ये भी पढ़ें- मंडे को ओपनिंग डे से ज्यादा हुआ कारोबार, बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन भी जारी रहा ‘जाट’ का गदर
ज्वेल थीफ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। उससे पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। जिसमें फिल्म की कहानी लगभग समझ में आ रही है। जयदीप अहलावत और सैफ अली खान दोनों मिलकर फिल्म में 500 करोड़ रुपए की कीमत वाला हीरा चुराने का प्रयास कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान को ट्रेंड चोर दिखाया गया है और सैफ अली खान की यह फिल्म उन पर हुए हमले के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म है, इसलिए इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।