रणदीप हुड्डा की इन फिल्मों से आगे निकल गई है जाट, यहां देखें लिस्ट
Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट को रिलीज हुए 5 दिन बीत गए हैं। पांचवें दिन फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया। पहला मंडे होने के बावजूद फिल्म ने वीकेंड जैसी कमाई की। पांचवें दिन फिल्म ने ओपनिंग डे से अधिक कारोबार किया है, यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। दरअसल पांचवें दिन अंबेडकर जयंती थी। इस वजह से फिल्म को नेशनल हॉलिडे होने का फायदा मिला है। ऐसे में फिल्म की असली परीक्षा मंगलवार को होगी। यह फिल्म सनी देओल की नहीं बल्कि रणदीप हुड्डा के लिए भी एक बड़ी फिल्म साबित हुई है। आइए जानते हैं रणदीप हुड्डा की इससे पहले की फिल्मों ने कितना कारोबार किया है। इसके अलावा यह भी जानते हैं कि पहले मंडे यानी पांचवें दिन जाट का कलेक्शन कितना रहा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जाट फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन 8 करोड़ से अधिक का है। सोमवार रात 11 बजे तक देश भर में फिल्म में 7.5 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि 5 दिन के बाद जाट का कारोबार 49 करोड़ के करीब पहुंच गया है। मतलब यह फिल्म 50 करोड़ के आसपास कारोबार कर चुकी है। फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। मतलब फिल्म ने अपनी आधी कमाई 5 दिन के लगभग में पूरी कर ली है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की फिल्म अपना बजट कितने दिन में वसूल पाती है।
ये भी पढ़ें- हाईवे के प्रमोशन से पत्ता कटने पर रणदीप हुड्डा ने जताया दुख, बोले- रणबीर को देख हुई थी हैरानी
जाट फिल्म ने कमाई के मामले में सनी देओल की ‘बॉर्डर’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘सिंह साहब द ग्रेट’, ‘द हीरो’, ‘इंडियन’ और ‘अपने’ जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब इसके आगे सिर्फ ‘गदर’ और ‘गदर 2’ ही बची है। वहीं रणदीप हुड्डा की फिल्मों की अगर बात करें तो रणदीप हुड्डा फिल्म ‘हीरोइन’, ‘जन्नत 2’, ‘हाईवे’, ‘जिस्म 2’, ‘सरबजीत’, ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’, ‘दो लफ्जों की कहानी’ और ‘राधे’ जैसी फिल्मों को जाट ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
रणदीप हुड्डा की फ़िल्में और उनका कलेक्शन
1. किक (231.85 करोड़)
2. जाट (47.75 करोड़)
3. हीरोइन (43.22 करोड़)
4. जन्नत 2 (42.25 करोड़)
5. हाईवे (30.65 करोड़)
6. जिस्म 2 (30.23 करोड़)
7. सरबजीत (27.21 करोड़)
8. स्वातंत्र्यवीर सावरकर (24.61 करोड़)
9. दो लफ़्ज़ों की कहानी (5.72 करोड़)
10.राधे (0.01 करोड़)