
फिल्म जटाधारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jatadhara Box Office Collection Day 3: साउथ के पावरफुल एक्टर सुधीर बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। 7 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती है, जहां रहस्य, अध्यात्म और एक्शन का अनोखा संगम देखने को मिलता है। फिल्म को पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे मेकर्स और फैंस दोनों बेहद खुश हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जटाधारा’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 1.07 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा तेलुगु सिनेमा के लिए काफी मजबूत माना जा रहा है, खासकर तब जब फिल्म हिंदी भाषा में भी एक साथ रिलीज हुई थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने लगभग इतनी ही कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तेलुगु में 14.92% और हिंदी में 7.68% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। तेलुगु बेल्ट में फिल्म का क्रेज सुबह से ही नजर आया, जहां सुबह के शो में 12.21% दर्शक मौजूद थे, वहीं शाम के शो तक यह बढ़कर 17.42% तक पहुंच गया। दूसरी ओर, हिंदी दर्शकों के बीच धीरे-धीरे फिल्म का असर बढ़ता दिखा और शाम तक ऑक्यूपेंसी 11.61% दर्ज की गई।
फिल्म ‘जटाधारा’ एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसे अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने डायरेक्ट किया है। कहानी एक प्राचीन रहस्य पर आधारित है, जो पौराणिक युग की आध्यात्मिक मान्यताओं और खजाने की रहस्यमयी परंपराओं से जुड़ी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पुराने राजघराने अपने खजाने को “पवित्र बंधनों” से सील कर देते थे, जिनमें से एक था ‘पिशाची बंधन’, जो एक शक्तिशाली रक्षक आत्मा ‘धनपिसाची’ को जगाता है।
ये भी पढ़ें- गिटार से लेकर किचन तक, सौतेली मां शूरा ने दिखाई अरहान की अनदेखी झलकियां, बर्थडे पर यूं लुटाया प्यार
सुधीर बाबू ने फिल्म में एक योद्धा का दमदार किरदार निभाया है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने एक रहस्यमयी स्त्री की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फिल्म के भव्य विजुअल्स इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। ‘जटाधारा’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है बल्कि यह साउथ और नॉर्थ ऑडियंस को जोड़ने में भी कामयाब हो रही है। यदि फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो आने वाले दिनों में यह 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।






