
Jassi Weds Jassi Trailer Out: रणवीर शौरी और सिकंदर खेर की 'जस्सी वेड्स जस्सी' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
Jassi Weds Jassi Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी की अपकमिंग कॉमेडी-रोमांस फिल्म ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ (Jassi Weds Jassi) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को मेकर्स ने इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें रोमांस, कॉमेडी और पंजाबी संस्कृति का एक अनोखा और गुदगुदाने वाला मिश्रण देखने को मिल रहा है।
मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक नाम, ढेर सारी हंसी। प्यार, हंगामा और एक ट्विस्ट, जो सब कुछ बदल देगा। फिल्म ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।” ट्रेलर से साफ है कि एक ही नाम (जस्सी) के कारण होने वाला कन्फ्यूजन, यह फिल्म कॉमेडी और अराजकता के तूफान में बदल देगी।
2 मिनट 13 सेकंड का यह ट्रेलर काफी शानदार है और फिल्म की कहानी जस्सी नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मुख्य कलाकारों में रणवीर शौरी एक साड़ी दुकानदार की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ सिकंदर खेर, हर्षवर्धन सिंह देव, रहमत रतन, मनु ऋषि चड्ढा, सुदेश लहरी और ग्रुशा कपूर जैसे शानदार और अनुभवी कलाकार दिखेंगे। यह फिल्म पंजाबी संस्कृति को दर्शाती है, जहां एक साधारण शादी केवल एक नाम की वजह से हास्य और अराजकता का केंद्र बन जाती है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नीलम ने तान्या को बताया ‘दोगला’, बीच-बचाव करने आए अमाल मलिक पर भड़की तान्या मित्तल
‘जस्सी वेड्स जस्सी’ का निर्देशन परन बावा ने किया है। परन बावा इससे पहले ‘रंग दे बसंती‘, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी सफल फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काम कर चुके हैं। इस फिल्म के साथ वह फीचर फिल्म निर्देशन में अपना पहला कदम रख रहे हैं। फिल्म को सोमा सिंह देओ और मजाहिर अब्बास ने प्रोड्यूस किया है, जबकि परवेज आलम खान और ऋष राज सह-निर्माता हैं।
कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का शानदार मेल लिए यह फिल्म दर्शकों को एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संगीत आई.पी. सिंह, रेव शेरगिल, शिव कुमार बतालवी, प्रशांक बेवर और हर्षवर्धन सिंह देओ ने दिया है, जबकि कोरियोग्राफी ध्रुव धाला ने की है। यह फिल्म हंसी, प्यार और हंगामे का एक अनोखा अनुभव लेकर आएगी।






