By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती कल्ट है जिसे आज तक लोग पसंद करते हैं।
इस फिल्म में आर माधवन, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी, वहीदा रहमान और सोहा अली खान जैसे स्टार्स थे।
इस फिल्म की कहानी लोगों इतनी पसंद आई की यह देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान को कास्ट किया गया था लेकिन वह पहली पसंद नहीं थे।
इस फिल्म में आमिर से पहले शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन को चुना गया था।
लेकिन कुछ कारणों की वजह से तीनों ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था।
इस फिल्म में सोहा अली खान की जगह प्रीति जिंटा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
रंग दे बसंती फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 977 करोड़ था।