जयदीप अहलावत ने किंग खान के साथ अपने फैनबॉय मोमेंट को किया याद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी मचअवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर सुर्खियों बने हुए हैं। इसमें उन्होंने हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है। इसी बीच हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ में काम करने के अपने अनुभव पर खुलकर बात की। साथ ही इसे जादुई बताया है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में अभिनेता जयदीप ने पुरानी यादों को ताजा किया और क्राइम ड्रामा की शूटिंग के दौरान किंग खान के साथ बिताए अपने फैनबॉय पल को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “यह व्यक्त करना आसान नहीं है कि जब मैं शाहरुख से मिला तो मुझे कैसा लगा…कुछ तो अलग है उनमें।
‘पता नहीं क्या जादू है शाहरुख खान में’
उन्होंने आगे कहा कि ”पता नहीं क्या जादू है उनमें… मुझे यकीन है कि अगर शाहरुख से मिले सभी लोग एक साथ बैठेंगे, तो वो शाहरुख से मिलने के अपने अनुभव को एक जैसा ही साझा करेंगे। जब भी आप उनसे मिलते हैं, तो ऐसा लगता है कि शाहरुख का पूरा ध्यान आप पर है।”
इसके बाद ‘पाताल लोक’ स्टार ने शाहरुख द्वारा उन्हें दी गई सलाह को भी याद किया कि प्रशंसकों के प्यार को स्वीकार करना क्यों महत्वपूर्ण है। जयदीप ने बताया कि, “शाहरुख ने एक बार मुझसे कहा था, ‘फैंस ने डांट खाने के लिए कुछ नहीं किया है। मैंने उन्हें स्क्रीन पर कुछ दिया है जिसकी वजह से वे यह सब कर रहे हैं। इसलिए अगर कोई गलती कर रहा है, तो वह मैं हूं। अगर मैंने यह सब नहीं किया होता, तो वे मेरे पास नहीं आते। वे मेरे घर के बाहर खड़े नहीं होते। वे मेरी तस्वीर नहीं लेते। वे मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश नहीं करते…’।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म में साथ नजर आए थे शाहरुख और जयदीप
आपको बता दें, शाहरुख और जयदीप की अभिनीत फिल्म ‘रईस’ 2017 में रिली हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। वहीं रईस अपराध पर आधारित हिन्दी भाषा में बनी एक भारतीय एक्शन थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म थी। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था और इसका निर्माण फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और गौरी खान ने किया था।
(इनुपट एजेंसी के साथ)