दिव्या खोसला, नील नितिन मुकेश (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Divya Khosla Film Ek Chatur Naar Trailer Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर दिव्या खोसला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एक चतुर नार को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने मूवी का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। इस पोस्टर के साथ ही दिव्या ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
नए पोस्टर में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टकराव और तनाव का माहौल साफ झलक रहा है। एक तरफ नील नितिन मुकेश के हाथ में पिस्तौल है, जिसे वह दिव्या की ओर ताने खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर दिव्या के हाथ में मोबाइल फोन है। खास बात यह है कि फोन की स्क्रीन पर रुपये का बड़ा चिन्ह दिखाई दे रहा है। यह संकेत देता है कि फिल्म की कहानी में लालच, चालाकी और पैसे के इर्द-गिर्द एक दिलचस्प खेल दिखाया जाएगा।
दिव्या खोसला के द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर लिखी टैगलाइन “होशियारी शुरू” फिल्म की कहानी के रोमांच को और गहराई देती है। इससे साफ झलकता है कि एक चतुर नार में दर्शकों को धोखाधड़ी, चालाक दांव-पेंच और अप्रत्याशित मोड़ देखने को मिलेंगे। फिल्म का जॉनर कॉमेडी और थ्रिलर का कॉम्बिनेशन माना जा रहा है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव हो सकता है।
पोस्टर का बैकग्राउंड भी काफी आकर्षक है। इसमें लाल और नारंगी रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो सस्पेंस और ड्रामा को दर्शाता है। वहीं, एक कोने में 500 रुपये के नोट की झलक फिल्म की कहानी में पैसों की अहमियत को और मजबूत करती है।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर बने महात्मा गांधी, ‘द बंगाल फाइल्स’ की दिखाई खास झलक, विवेक अग्निहोत्री भी आए नजर
फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ओह माय गॉड जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। वहीं, एक चतुर नार के निर्माता आशीष वाघ और जीशान अहमद हैं। दिव्या ने पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि “कल, हर नजर रुकेगी… और रुकेगी सिर्फ चतुर पे! ‘एक चतुर नार’ ट्रेलर का प्रीमियर कल होगा। होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।” बता दें, फिल्म का ट्रेलर 25 अगस्त को सुबह 11 बजे टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। वहीं, दर्शकों को इस फिल्म का मजेदार सफर 12 सितंबर 2025 से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।
(इनपुट एजेंसी के साथ)