राहुल गांधी व तेजस्वी यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Marriage: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा पर हैं। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद हैं। रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले पहुंचे थे। जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने बातों-बातों में एक ऐसे सवाल का जवाब दे दिया जो सियासी हलकों में राजनीति से इतर उनके बारे में सबसे ज्यादा पूछा जाता है। यह सवाल है उनकी शादी का। जिसे लेकर राहुल गांधी ने अररिया में मंच से बड़ा हिंट दिया है।
अररिया में तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए एक टिप्पणी की। जिसमें उन्होंने कहा कि चिराग एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।
तेजस्वी की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। तभी राहुल गांधी ने माइक थामकर थोड़ा सख्त लहजे में कहा कि यह बात मुझ पर भी लागू होती है। इनके (तेजस्वी) फादर यानी लालू यादव से बात चल रही है। राहुल गांधी का जवाब सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके गूंज उठे।
Chirag Paswan jald se jald shadi kr le😭🌈 pic.twitter.com/14LggcGief
— Parinda🕊 (@Parthian_1) August 24, 2025
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसी हल्की-फुल्की टिप्पणी की हो। हालांकि इस बार तेजस्वी के साथ उनका यह अंदाज चर्चा का विषय जरूर बन गया है। इसके बाद सवाल यह भी उठ खड़ा हुआ है कि क्या वाकई लालू यादव राहुल गांधी की शादी की बात चला रहे हैं?
यह भी पढ़ें: BJP नहीं बसपा ज्वाइन करेंगी पूजा पॉल? प्रयागराज में लगी होर्डिंग ने मचाया बवाल, यूपी में बढ़ी हलचल
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले पटना में हुई विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों के नेताओं की बैठक के दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा था कि आप शादी कर लीजिए। हम सभी बारात जाना चाहते हैं। आपकी मम्मी भी यही चाहती हैं।