समय रैना के सपोर्ट के बाद वीडियो किया डिलीट, श्वेताभ गंगवार पर भड़के लोग
Shwetabh Gangwar: इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी मामले में समय रैना को सपोर्ट करने वाले श्वेताभ गंगवार को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा और वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। कुछ समय पहले कॉमेडियन श्वेताभ गंगवार ने एक वीडियो में दावा किया था की समय रैना बुरी तरह से घबराए हुए हैं और वह टूट गए हैं। लेकिन खुद को विवादों में घिरता देख उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया है।
समय रैना, रणबीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के बारे में श्वेताभ गंगवार ने अपने पॉडकास्ट वीडियो में कहा था कि यह सभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो में आगे यह भी कहा था कि मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक इसलिए लिया था क्योंकि मैं इमोशनल हो गया था। मैं अपने दोस्तों को ऐसे नहीं देख सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही श्वेताभ का यह वीडियो वायरल हुआ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, खुद को विवादों में घिरते देख श्वेताभ गंगवार ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Daredevil Born Again Release Date: डेयरडेविल: बॉर्न अगेन रिलीज डेट, यहां देखें मार्वल की नई सीरीज
श्वेताभ के लिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स
फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक श्वेताभ ने इस वीडियो में कहा था, भाई साहब, टूटा हुआ है वह इंसान। मैंने जब विवाद में पहली बार उससे बात की थी तो उस समय वह मुझे पुराना वाला समय ही दिख रहा था, लेकिन जब मैंने उसे हाल में कॉल किया तो वह मुझे टूटा हुआ इंसान नजर आ रहा था। वह उदास था, दुखी था और डरा हुआ था। समय रैना के सपोर्ट में कई सिलेब्रिटीज नजर आए, उन्हीं में से अब एक श्वेताभ गंगवार भी है, लेकिन श्वेताभ पर सोशल मीडिया के यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स बोल रहे हैं कि पहले तो इन कॉमेडियंस ने जमकर भद्दा मजाक किया और अब जब इन पर मुश्किल आन पड़ी है तो यह सिंपैथी कार्ड खेल रहे हैं।