
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Flight Cancellations Panauti Meme : इंडिगो एयरलाइंस पिछले कुछ हफ्तों से बड़े संकट से गुजर रही है। सिर्फ इस महीने में ही कंपनी की करीब 5 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं, जिसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग वजहें बता रहे हैं—कहीं सरकार की लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है तो कहीं एयरलाइन की खराब प्लानिंग और स्टाफ की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
इसी बीच इंटरनेट पर एक अनोखी और मज़ेदार थ्योरी वायरल हो रही है, जिसने पूरे मामले को नए मोड़ पर ला दिया है। वायरल वीडियो में दिख रहे उसी शख्स को लोग इंडिगो की “पनौती” बता रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि जहां जाता है वहां सब बंद हो जाता है—यहां तक कि कॉमेडियन समय रैना का शो भी उसी की वजह से बंद हो गया था।
वायरल वीडियो में समय रैना फ्लाइट में बैठे दिखाई देते हैं। तभी वही शख्स उनसे मिलते हुए दिखता है जो समय रैना के स्टैंड-अप शो में पहली बार चर्चा में आया था। उस एपिसोड में उसने कहा था—“मैं जहां जाता हूं, सब बंद हो जाता है… जहां जॉब की वो कंपनी बंद हो गई, जहां पढ़ा वो स्कूल/कॉलेज बंद हो गया।”
इस पर समय रैना मजाक में कहते हैं—“भाई मेरा शो बंद मत करा देना।” लेकिन इंटरनेट पर बाद में मजाक ये चला कि उसके बाद समय रैना का शो भी बंद ही हो गया। अब ठीक वैसी ही हलचल इस फ्लाइट वीडियो को लेकर है। लोगों का दावा है कि ये फ्लाइट शायद इंडिगो की है, और उसी दिन एयरलाइन ने भारी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल की। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे—“यह बंदा जहां जाता है, वहां कुछ न कुछ उल्टा जरूर होता है।”
ये खबर भी पढ़ें : कानपुर में चाचा ने 10 मिनट में ठीक कर दी मालगाड़ी, इंजीनियर बोले– 5 घंटे लगेंगे! वीडियो वायरल
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने लिखा—“इंडिगो की नहीं, इस शख्स की एंट्री की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल हुई होंगी।” एक यूजर ने हंसते हुए कहा—“भाई, ये बंदा अगर एयरपोर्ट पर भी आ जाए तो रनवे तक बंद हो जाएगा।”
कुछ लोगों ने इसे सिर्फ मजाक बताया, तो कुछ ने समय रैना की किस्मत का हवाला देते हुए मीम्स बनाए। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा—“अगर ऐसा है तो एयरलाइन को इस शख्स का लाइफटाइम नो-फ्लाई बैन कर देना चाहिए।” हालांकि इंडिगो ने इस वीडियो और इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वायरल थ्योरी सिर्फ मजाक में चल रही है, लेकिन जिस तरह से यह वीडियो फैल रहा है, उसने इंटरनेट का पूरा फोकस अपनी ओर खींच लिया है।






