इंडियाज़ गॉट टैलेंट में आकाश-अभिषेक की 'अजब बैलेंसिंग एक्ट', सिद्धू और मलाइका रह गए हैरान
India’s Got Talent: टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के मंच पर इस हफ्ते ऐसा रोमांचक पल देखने को मिला जिसने दर्शकों के साथ-साथ जजों को भी स्तब्ध कर दिया। आकाश और अभिषेक की जोड़ी ने एक ऐसा बैलेंसिंग एक्ट पेश किया, जिसे देख नवजोत सिंह सिद्धू और मलाइका अरोड़ा भी हैरान रह गए। दोनों कलाकारों ने अपने जबरदस्त तालमेल और बॉडी कंट्रोल से ऐसा संतुलन दिखाया, जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं।
शो के दौरान आकाश और अभिषेक ने एक के ऊपर एक खड़े होकर, घूमते हुए, उल्टा लटकते हुए और बगैर किसी सपोर्ट के जिस तरह से बैलेंस बनाया, वह वाकई में अद्भुत था। उनकी परफॉर्मेंस न केवल फिजिकली चैलेंजिंग थी, बल्कि एक बेहद खूबसूरत कोरियोग्राफ्ड पीस भी थी, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। मलाइका अरोड़ा ने परफॉर्मेंस के बाद हैरानी जताते हुए कहा, “ये इंसानी तौर पर मुमकिन है?” वहीं सिद्धू बोले, “तुम दोनों ने तो ग्रेविटी को ही हरा दिया। ये एक्ट नहीं, जादू है।”
यहां देखें वीडियो
परफॉर्मेंस के बाद दोनों जजों ने खुलकर तारीफ की और कहा कि इस सीज़न में जो भी प्रतिभागी मंच पर आ रहे हैं, वे न केवल मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि देश भर के युवाओं को प्रेरित भी कर रहे हैं। मलाइका ने कहा कि उन्होंने कई बेहतरीन एक्ट्स देखे हैं, लेकिन आकाश-अभिषेक जैसी एकाग्रता और समर्पण बहुत कम देखने को मिलता है। वहीं सिद्धू ने इस परफॉर्मेंस को ‘कला की साधना’ बताया।
ये भी पढ़ें- Pati Patni Aur Panga: शाहरुख खान को देखकर खुशी से पागल हो गई थीं स्वरा भास्कर
हर हफ्ते नए-नए प्रतिभागियों के टैलेंट से भरपूर यह शो इस बार फिर से चर्चा में है और आकाश-अभिषेक का यह ‘अजब बैलेंसिंग एक्ट’ इस सीज़न के सबसे शानदार और यादगार परफॉर्मेंस में से एक बन गया है। अगर आपने यह परफॉर्मेंस मिस कर दी, तो यकीन मानिए, आपने इस शो के सबसे बेहतरीन पलों में से एक को मिस किया।
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ का यह सीज़न हर हफ्ते ला रहा है एक से बढ़कर एक दमदार एक्ट्स, जो टैलेंट की नई परिभाषा लिख रहे हैं। आकाश और अभिषेक की परफॉर्मेंस एक बार फिर यह साबित करती है कि अगर जुनून हो, तो नामुमकिन कुछ भी नहीं।