Indian Idol 15 Contestant Sneha Shankar Wins Big With T Series Contract In Upcoming Episode
Indian Idol Season 15 की कंटेस्टेंट स्नेहा शंकर को टी-सीरीज से मिला कॉन्ट्रैक्ट, भूषण कुमार ने की तारीफ
इंडियन आइडल के 15वें सीजन का जल्द ही ग्रैंड फिनाले का होने जा रहा है। ऐसे में हाल ही में टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार प्रतियोगी स्नेहा शंकर से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने उन्हें म्यूजिक लेबल से संपर्क करने का ऑफर दिया।
मुंबई: टीवी का रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 15 इन दिनों काफी चर्चा में रहा है। शो अक्टूबर 2024 में प्रीमियर हुआ था और अब 5 महीने बाद इस सीजन का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। शो में इस बार भी एक से बढ़कर एक आवाज सुनने को मिली।हालांकि, शो का विनर कौन होगा ये देखना मजेदार होगा।
इसी बीच ग्रैंड फिनाले से पहले इसके प्रोमो में 19 वर्षीय प्रतिभागी स्नेहा शंकर को बड़ी जीत हासिल करते हुए देखा जाए। दरअसल, स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करते नजर आएंगे।
बता दें, सोनी टीवी के इंडियन आइडल 15 के लेटेस्ट प्रोमो में भूषण वीडियो कॉल के ज़रिए प्रतियोगियों से जुड़ते हैं। वह सभी प्रतियोगियों की तारीफ़ करते हैं लेकिन स्नेहा को ख़ास तौर पर बधाई देते हैं, उन्हें म्यूज़िक लेबल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफ़र करते हैं और उन्हें चौंका देते हैं। वह कहते हैं, “स्नेहा शंकर का ख़ास ज़िक्र। आपने इस सीज़न में दिल से गाया और मुझे आपकी सभी परफॉर्मेंस याद हैं।”
भूषण ने यह भी कहा, “आपने इस इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के गाने गाए हैं। आपके जुनून, समर्पण और कड़ी मेहनत के इनाम के रूप में, मैं आपको टी-सीरीज़ के साथ एक अनुबंध देना चाहता हूं। टी-सीरीज़ परिवार में आपका स्वागत है।” स्नेहा इस प्रस्ताव को पाकर उत्साहित दिखीं, उन्होंने खड़े होकर उन्हें धन्यवाद दिया और उत्साह में उछल पड़ीं।
इंडियन आइडल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रमुख रियलिटी शो है जिसके अब तक 15 सीजन आ चुके हैं। इस सीजन के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी हैं। आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते हैं। फिनाले में बॉलीवुड संगीत के स्वर्णिम युग का जश्न मनाने के लिए द ग्रैंडेस्ट 90s नाइट की थीम होगी।
मालूम हो, स्नेहा, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम फिनाले में पहुंच चुके हैं और उनमें से कोई एक खिताब जीतेगा। फिनाले इस शनिवार और रविवार को रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
Indian idol 15 contestant sneha shankar wins big with t series contract in upcoming episode