Jr NTR: एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म ने ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते, जबकि देश में भी इस फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम किया था। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में रखी गई थी। स्क्रीनिंग के दौरान कलाकारों से मिलने वहां उनके फैंस में पहुंचे हुए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि स्क्रीनिंग में पहुंचे जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस के साथ बदसलूकी और वह उन पर चिल्लाते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में जूनियर एनटीआर चिल्लाते हुए दिखाई भी दे रहे हैं, लेकिन वह क्या कह रहे हैं, लोगों को वो समझने की जरूरत है।
जूनियर एनटीआर के लंदन से वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह फैंस और सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए हैं। वह इस वीडियो में चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ ही देर के बाद सिक्योरिटी पर्सनल उन्हें वहां से लेकर चले जाते हैं। इसको लेकर वायरल वीडियो के हवाले से यह कहा गया कि वह अपने फैंस पर चिल्लाते हुए नजर आए और उसके बाद में वहां से चले गए।
Tiger 🐯 @RoyalAlbertHall#RRR#UK#RoyalAlbertHall pic.twitter.com/inEUzt1xlJ
— Mr. Baby Girl. (@HolicccsHoliccc) May 11, 2025
ये भी पढ़ें- अधूरा रह गया ख्वाब, टेस्ट मैच यूनिफॉर्म में विराट कोहली को संन्यास लेते देखना चाहती थी अनुष्का शर्मा
जूनियर एनटीआर के लंदन से वायरल हुए इस वीडियो में वह चिल्ला कर अपने फैंस की सुरक्षा की बात कर रहे थे, ऐसा यूजर्स ने कमेंट के माध्यम से बताया है, उन्होंने फैंस से यह वादा भी किया था कि वह सभी के साथ सेल्फी भी लेंगे, लेकिन उन्हें थोड़ा संयम बरतना होगा। लेकिन फैंस बेकाबू हो उठे। ऐसे में उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से ले जाना ही बेहतर समझा। कुल मिलाकर जूनियर एनटीआर का एक वीडियो जिसमें वो फैंस के सलामती की चिंता जता रहे थे और चिल्लाते हुए नजर आए, उसको लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है और कहा यह जा रहा है कि वह अपने ही फैंस पर चिल्ला रहे थे।