मुंबई: सारा अली खान के बाद सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम अली खान भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू के लिए कमर कस चुके हैं। सारा अली खान के मुताबिक इब्राहिम अपनी फिल्म ‘सरजमीन’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। जल्द ही इस फिल्म की डबिंग शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इब्राहिम अली खान की ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ का हिंदी रीमेक है।
सारा ने बताया कि इब्राहिम अपनी पहली फिलहाल की शूटिंग खत्म कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक ‘सरजमीन’ एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें इब्राहिम अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म फरवरी 2024 के अंत में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म में काजोल भी एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। बतौर एक्टर अपने डेब्यू से पहले इब्राहिम अली खान फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में करण जौहर को असिस्ट कर चुके हैं। जाहिर है इससे उनकी एक्टिंग में निखार जरूर आया होगा।
जहां तक सारा अली खान की बात है वो जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आएंगी। ये फिल्म आगामी 2 जून को रिलीज होने वाली है।