काशी विश्वनाथ पहुंची सारा अली खान, भड़के धर्म के ठेकेदार
Sara Ali Khan Visits Kashi Vishwanath: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची हैं, इतना ही नहीं वहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा आरती में हिस्सा भी लिया। सोशल मीडिया पर सारा अली खान का यह अंदाज देखकर उनके फैंस सारा अली खान पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट और मंदिर में उन्हें दर्शन करते देख धर्म के ठेकेदार नाराज हो गए हैं और वह उन्हें नाम और धर्म बदलने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
खुद सारा अली खान ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। तस्वीरों में वह मंदिर के प्रांगण में अलग-अलग जगहों पर नजर आ रही है। पहली तस्वीर में उन्होंने सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा है, माथे पर तिलक लगाया है, तो वहीं अन्य तस्वीरों में वह अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- इंजीनियर से एक्टर बने जितेंद्र कुमार, फिल्मों और OTT पर दिखाया कमाल
सारा अली खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से अपनी जो तस्वीरें शेयर की है उसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने जय काशी विश्वनाथ और हर हर महादेव लिखा है। तस्वीर में वह गंगा आरती में हिस्सा लेते हुए भी नजर आई है। उनकी तस्वीर को देखकर अधिकतर लोगों ने उनकी तारीफ की है और यह बताया है कि सारा अली खान महादेव की बड़ी भक्त हैं। वह अक्सर ही महादेव के मंदिर में दर्शन करने पहुंचती हैं, उनकी केदारनाथ वाली तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
सारा अली खान की सोशल मीडिया पोस्ट जहां एक तरफ उनके फैंस द्वारा पसंद की जा रही है, तो वहीं उनकी आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं है। कुछ लोग उन्हें अपना नाम और धर्म बदलने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, अपने नाम से अली और खान हटा लो प्लीज। तो वहीं एक ने लिखा है कि सारा से बदलकर कुछ और नाम रख लो, तुम मुस्लिम नहीं हो, तुम पर शर्म आती है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सारा अली खान इस पोस्ट के माध्यम से जहां वो अपने फैंस से प्यार पा रही हैं, तो कुछ आलोचकों से उन्हें नफरत भी मिल रही है।