हुमैरा असगर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Humaira Asghar Death: पाकिस्तान की टीवी और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत ने पूरे देश को चौंका दिया है। 32 वर्षीय हुमैरा का सड़ा-गला शव उनके कराची स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया गया है, और शुरुआती जांच के अनुसार, उनकी मौत लगभग 9 महीने पहले हो चुकी थी।
एक्ट्रेस कराची के जिस प्लैट में रहती थीं, वह पिछले लंबे वक्त से बंद पड़ा था। मकान मालिक ने जब रेंट न मिलने की शिकायत की, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और दरवाजा तोड़ने के बाद उन्हें एक्ट्रेस की लाश मिली। शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे उसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया था।
जांच में सामने आया है कि हुमैरा असगर काफी समय से अकेली रह रही थीं और शायद किसी से संपर्क में भी नहीं थीं। मकान मालिक ने बताया कि हुमैरा ने कई महीनों से किराया नहीं चुकाया था। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि वो उन्हें लंबे वक्त से नहीं देख पाए थे।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिस फ्लोर पर हुमैरा रहती थीं, वहां कोई और नहीं था। उनका अपार्टमेंट सुनसान था और एक बालकनी का दरवाजा खुला हुआ पाया गया। जब फरवरी 2025 में कुछ पड़ोसी वापस लौटे, तब तक बदबू पूरी तरह खत्म हो चुकी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई महीने पहले हो चुकी थी।
पुलिस को अपार्टमेंट में रखी चीजों जैसे जंग लगे बर्तन, सूखे पानी के पाइप और एक्सपायर हो चुका खाना देखकर यह शक है कि हुमैरा ने समाज से पूरी तरह कटकर एकांत में जीवन व्यतीत किया था। इसके अलावा फ्लैट में न तो बिजली थी, न ही कोई लाइटिंग का अन्य इंतजाम।
ये भी पढ़ें- ‘धड़क 2’ का ट्रेलर हुआ आउट, सिद्धांत-तृप्ति की इमोशनल केमिस्ट्री ने जीता दिल
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में उनकी बिजली काट दी गई थी और इसके बाद उनकी मौत उसी दौरान हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि शव की हालत देखकर कहा जा सकता है कि यह कम से कम एक महीने पुराना है, लेकिन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस को शक है कि यह मामला अक्टूबर 2024 के आसपास का है। बता दें, हुमैरा असगर की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, फिलहाल कराची पुलिस इस केस की बारीकी से जांच कर रही है।