
ऋतिक रोशन और राकेश रोशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वालों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा पिता राकेश रोशन का वो प्यार भरा पोस्ट, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
शनिवार को राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक बेहद खास तस्वीर साझा की। यह तस्वीर एआई (AI) की मदद से तैयार की गई है, जिसमें ऋतिक की बचपन की फोटो और उनकी मौजूदा तस्वीर को खूबसूरती से जोड़ा गया है। तस्वीर के साथ राकेश रोशन ने भावुक कैप्शन लिखा कि डुग्गू, हर साल तुमसे और ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो। पिता-बेटे के इस अनोखे रिश्ते की झलक ने फैंस को भावुक कर दिया और पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया।
ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने भी भाई को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए प्यार और खुशियों की कामना की। सुनैना का यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाओं की लंबी लिस्ट मिली।
अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन को बर्थडे विश करते हुए उनके शानदार व्यक्तित्व और टैलेंट की तारीफ की। रकुल प्रीत सिंह ने भी ऋतिक के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा और उनके आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं दीं। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भी ऋतिक को जन्मदिन की बधाई दी और उनके साथ जुड़ी पुरानी यादों का जिक्र किया।
वहीं, अनिल कपूर ने ऋतिक रोशन के लिए एक लंबी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने ऋतिक को एक सच्चा सुपरस्टार बताया। अनिल कपूर ने लिखा कि ऋतिक न सिर्फ शानदार अभिनेता हैं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और लगन का बेहतरीन उदाहरण भी हैं। इसके अलावा अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।






