हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी के बाद पहला शो
मुंबई: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर रॉकी जायसवाल संग शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों की शादी बेहद सादगीभरी और इंटीमेट सेरेमनी में हुई, जिसकी जानकारी हिना ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर दी। इस शादी ने उनके फैंस को खुशियों से भर दिया है। खास बात यह है कि शादी के बाद अब दोनों एक साथ एक नया प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना खान और रॉकी जायसवाल जल्द ही कलर्स टीवी के अपकमिंग रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाले हैं। यह एक नॉन-फिक्शन शो है, जिसमें रियल कपल्स की केमिस्ट्री, भावनाएं और आपसी रिश्ते के पहलुओं को दिखाया जाएगा। शो का फॉर्मेट ऐसा है जिसमें कपल्स अपने निजी जीवन के संघर्षों, तालमेल और रिश्ते की सच्चाई को मनोरंजक अंदाज में पेश करेंगे।
फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि यह हिना खान की लंबे समय बाद टीवी पर वापसी है। हालांकि हिना और रॉकी की तरफ से अभी तक शो को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों ने शो के लिए हामी भर दी है और जल्द ही शूटिंग शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- हिना खान ने किस रीति-रिवाज से रचाई रॉकी जायसवाल संग शादी, सात फेरे लिए या किया निकाह
हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से शुरू हुई थी, जहां हिना लीड एक्ट्रेस थीं और रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर। साल 2014 में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और करीब 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की। इस खास मौके पर हिना ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ओपल ग्रीन साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। रॉकी ने भी मनीष मल्होत्रा का सिग्नेचर कुर्ता कैरी किया। शादी के बाद उनका टीवी पर एक साथ आना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा।