
मुंबई: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी दो भाइयों की बहन है और वह अपने दोनों ही भाइयों को अपनी सबसे बड़ी स्ट्रैंथ मानती है। खुद इस बात का खुलासा हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर किया है। हेमा मालिनी भाई दूज के मौके पर भाई का आशीर्वाद लेते हुए नजर आई हैं। इस मौके पर हेमा मालिनी की भाभी की तस्वीर भी सामने आई है। आप भी देखें हेमा मालिनी के भाई और भाभी की यह तस्वीर।
हेमा मालिनी के एक नहीं बल्कि दो भाई हैं। हेमा मालिनी के भाइयों का नाम कन्नन और जगन्नाथ है। कन्नन की वाइफ प्रभा हैं, जिनके साथ हेमा मालिनी ने इस भैया दूज के बाद तस्वीर साझा की। इससे पहले हेमा मालिनी ने अपने दोनों भाई के साथ भाई दूज का त्यौहार मनाया था और उस दौरान भी हेमा मालिनी ने दोनों भाइयों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
ये भी पढ़ें- फिल्मों में नहीं मिलता गाना फिर भी करोड़पति है ये सिंगर, 2 महीने में 11 करोड़…
Bhai dooj today! Celebrate your relationships with your loved siblings and make this a memorable day! Here I am with both my brothers, Kannan and Jagannath, my two pillars of strength who have always stood by me through thick and thin! I always pray for their wellbeing🙏🙏❤️❤️ pic.twitter.com/vewXQtUa8O — Hema Malini (@dreamgirlhema) November 15, 2023
इस बार के भैया दूज की फोटो को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है, भाई दूज पर मैं चेन्नई में हूं और अपने भाई कन्नन के साथ इस त्यौहार को मना रही हूं। जो जिंदगी के हर मौके पर मेरा साथ बन कर खड़े रहे। हेमा मालिनी ने इस पोस्ट के कैप्शन में अपनी भाभी का भी जिक्र किया है, भाभी का नाम प्रभा है।
On Bhai Dooj today, I am celebrating here in Chennai with my dearest brother Kannan ( Cheela to me) my constant companion for so many years and an important part of all my ballet productions. With my dear brother and sister in law Prabha💕 pic.twitter.com/3xtrfSPeOM — Hema Malini (@dreamgirlhema) November 3, 2024
सिर्फ भाई दूज ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी रक्षाबंधन का त्यौहार भी अपने भाइयों के साथ मनाती हैं और इस दौरान वह चेन्नई पहुंचकर उन्हें राखी बांधती हैं। हेमा मालिनी के दोनों भाई चेन्नई में रहते हैं और वह भैया दूज और रक्षाबंधन के मौके पर यहां जरूर पहुंचती हैं। इतना ही नहीं हेमा मालिनी हमेशा दोनों भाइयों के साथ अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी साझा करती है। हेमा मालिनी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हैं उन्हें सभी जानते हैं लेकिन फिर भी उनके भाइयों के बारे में जानकारी कम ही उपलब्ध है और हेमा मालिनी का परिवार बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहता है।






