हेमा मालिनी ने पहले ठुकराया ही-मैन का प्रपोजल
Hema Malini and Dharmendra love story: बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तिरुचिरापल्ली जिले के अम्मानकुडी में हुआ था। हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार करियर के लिए जानी जाने वाली हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है, खासकर उनकी लव स्टोरी धर्मेंद्र के साथ। फिल्म ‘शोले’ में बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा और वीरू के रोल में नजर आए धर्मेंद्र की जोड़ी आज भी बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में गिनी जाती है।
हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी की शुरुआत 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ के दौरान हुई। हालांकि, धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए हेमा मालिनी ने उनके कई प्रपोजल रिजेक्ट किए। इसके पीछे एक बड़ा कारण हेमा की मां थीं, जो चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी जितेंद्र से हो। हेमा ने अपनी बायोग्राफी ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में लिखा है कि धर्मेंद्र की पहली शादी के कारण उनकी नजदीकियां उनकी मां को बिल्कुल पसंद नहीं थीं।
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए कई प्रयास किए और हार नहीं मानी। हेमा की शादी तय करने के लिए उनकी मां उन्हें मद्रास ले गईं, जहां जितेंद्र का पूरा परिवार भी मौजूद था। इस दौरान धर्मेंद्र भी मद्रास पहुंचे। हेमा के पिता धर्मेंद्र को देखकर बहुत गुस्से में थे। इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने की अपनी इच्छा जताई और उनसे अकेले में बात की।
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म स्वीकार किया, ताकि वह अपनी पहली पत्नी प्रकाश को तलाक न दें। यह बात हेमा को भी माननी पड़ी। दोनों की सहमति के बाद ही शादी हुई और इसके बाद उनका जीवन हमेशा चर्चा में रहा। आज हेमा मालिनी न केवल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, बल्कि धर्मेंद्र के साथ उनका रिश्ता भी एक मिसाल बन चुका है। दोनों की लव स्टोरी यह साबित करती है कि सच्चा प्यार और समझदारी किसी भी बाधा को पार कर सकती है।