'एक दीवाने की दीवानियत' का टीजर जारी
Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa Film: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और पंजाबी स्टार सोनम बाजवा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। दोनों की आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर अब रिलीज हो चुका है। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था, तभी से ही दर्शक इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
टीजर की शुरुआत एक शायरी से होती है कि तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं, ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं। यह पंक्तियां फिल्म की कहानी की गहराई और किरदारों की भावनाओं को दर्शाती हैं। टीजर में साफ दिखता है कि यह सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं बल्कि प्यार, धोखे और नफरत के बीच उलझी हुई एक इमोशनल स्टोरी है।
क्लिप में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा दो ऐसे प्रेमी के रूप में दिखते हैं जो शादी करने वाले होते हैं, लेकिन हालात उन्हें अलग कर देते हैं और उनका रिश्ता नफरत में बदल जाता है। फिल्म में प्यार, जुनून, दिल टूटने का दर्द और सस्पेंस एक साथ देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर भी टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा कि अब देखेगा जमाना प्यार, दर्द और नफरत, अब देखेगा जमाना एक दीवाने की दीवानियत। फैंस भी उनकी इस इंटेंस और इमोशनल परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। यह पहली बार है जब वह हर्षवर्धन और सोनम को ऑन-स्क्रीन पेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की निशानची का पहला गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज, दिल को छूने वाले बोल बने हिट
फिल्म को अंशुल गर्ग ने देसी म्यूज़िक फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। वहीं, राघव शर्मा इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने मिलकर लिखी है। मेकर्स के मुताबिक, यह एक रोमांटिक ड्रामा है जो दर्शकों को इमोशनल जर्नी पर ले जाएगा। शुरुआत में इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब नई डेट तय की गई है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस बार दीपावली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।