एक दीवाने की दीवानियत का नया गाना ‘दिल दिल दिल’ का टीजर रिलीज
Ek Deewane Ki Deewaniyat New Song Teaser: बॉलीवुड के एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका नया गाना ‘दिल दिल दिल’ का टीजर रिलीज किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गाने का टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और दर्शक इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
मेकर्स ने इस टीजर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में सोनम बाजवा का ग्लैमरस और एनर्जेटिक अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है। वह गाने में अपने स्टाइलिश डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। टीजर में रोमांस और जोश का शानदार मिक्स देखने को मिल रहा है।
पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि मोहब्बत, जुनून और दीवानियत हर ‘दिल दिल दिल’ में समाई है। गाना 14 अक्टूबर को रिलीज होगा। सोनम और हर्षवर्धन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने पहले ही फैंस का ध्यान खींच लिया है। टीजर देखकर कहा जा सकता है कि यह गाना फिल्म का हाइलाइट बनने वाला है। ‘दिल दिल दिल’ के टीजर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
यूजर्स कमेंट कर सोनम बाजवा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने लिखा कि सोनम ने फिर लूटा दिल, तो किसी ने कहा कि यह ट्रैक साल का सबसे हिट गाना बनेगा। वहीं हर्षवर्धन राणे के फैंस उन्हें इस नए लुक में देखकर उत्साहित हैं। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें हर्षवर्धन और सोनम पहली बार साथ काम कर रहे हैं। कहानी प्यार, जुनून और बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म दर्शकों को एक इमोशनल और इंटेंस सफर पर ले जाएगी।
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जबकि इसके निर्माता राघव शर्मा हैं। इसे देसी म्यूजिक फैक्टरी के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की कहानी मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने मिलकर लिखी है। पहले इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है 14 अक्टूबर का, जब पूरा गाना ‘दिल दिल दिल’ रिलीज होगा। यह गाना फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ाने वाला है।